पटना, 3 अप्रैल . लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने केंद्र सरकार पर गुरुवार को जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने लोकसभा में वक्फ विधेयक पेश कर संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं.
मृत्युंजय तिवारी ने समाचार एजेंसी से कहा, “यह ठीक बात है कि सरकार ने लोकसभा में वक्फ विधेयक पास करा लिया है, क्योंकि उसके पास बहुमत था. लेकिन यह देश संख्या बल और सरकार के बहुमत से नहीं, बल्कि सर्वमत से चलेगा. यह देश संविधान और अपने कानून से चलेगा.”
राजद नेता ने आगे कहा कि लोकसभा में वक्फ विधेयक पास कर केंद्र सरकार ने संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं. इस दौरान लोकसभा में सभी विपक्षी दलों ने विरोध किया. अब इसे सरकार राज्यसभा में पेश करेगी. देखते हैं, क्या होता है?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सेक्युलर होने के बयान पर राजद नेता ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि भाजपा के सहयोगी दल, जो एनडीए में हैं, जैसे कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू और अन्य दल इस विधेयक के पास होने से एक्सपोज हो चुके हैं. नीतीश कुमार, जो खुद के सेक्युलर होने का दावा कर रहे थे, वह एक्सपोज हो चुके हैं. एनडीए में शामिल सहयोगी दल अब कोई पार्टी नहीं, बल्कि भाजपा के प्रकोष्ठ बनकर रह गए हैं. किसी भी समय भाजपा में विलय हो सकता है.
राजद नेता ने दावा किया कि जदयू में भगदड़ मचेगी, विरोध के स्वर उठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार आजीवन नहीं रहने वाली है. केंद्र की सरकार में खोट है. वह तानाशाही कर रही है, जिस तरह से सरकार नफरत का बीज बो रही है. इसका खामियाजा तो आने वाले समय में भुगतना ही पड़ेगा.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा में वक्फ विधेयक पारित होने के बाद गुरुवार को राज्यसभा में इस बिल को लेकर चर्चा हो रही है.
–
डीकेएम/एकेजे