चंदन मिश्रा पर अस्पताल में घुसकर गोलीबारी चिंतनीय, अपराधियों का डर खत्म: मृत्युंजय तिवारी

Patna, 17 जुलाई . बिहार की राजधानी Patna में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा पर अस्पताल में गोलियां बरसाई गईं. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने इसे दिल दहलाने वाली घटना बताते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा तिवारी ने नीतीश कुमार के फ्री बिजली योजना पर भी प्रहार किया.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि पुलिस मुख्यालय से 100 मीटर की दूरी पर स्थित अस्पताल में घुसकर अपराधियों ने चंदन मिश्रा को गोली मार दी, ये चिंतनीय विषय है. अपराधियों में कानून-व्यवस्था को लेकर बिल्कुल भी डर नहीं है. आखिर यह बिहार में हो क्या रहा है? बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की अब कोई चीज नहीं रह गई है.

उन्होंने कहा, “अपराधियों की तरफ से लगातार कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन सरकार इस दिशा में कोई कदम उठाती हुई नजर नहीं आ रही है. बिहार अब गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा है.” दरअसल, राजधानी Patna के पारस अस्पताल में भर्ती कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा पर गोलियां चलाई गईं. हत्या के मामले में सजा काट रहे चंदन मिश्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी जैसे ही विरोधी खेमे को मिली, उसने हमला बोल दिया. Patna एसएसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

इसके अलावा, Chief Minister नीतीश कुमार ने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. इस पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह सरकार नकल करती है और तेजस्वी यादव की योजनाओं को चुराती है.

राजद नेता ने दावा किया है कि Chief Minister ने हाल ही में कई योजनाओं का ऐलान अपने social media एक्स हैंडल पर किया है, जिसे उन्होंने तेजस्वी यादव से चुराया है. लेकिन, सामने आकर नीतीश कुमार कभी भी इसका जिक्र नहीं करते हैं. यह लोग वही कर रहे हैं जो तेजस्वी यादव ने किया था. यह लोग उनकी नकल कर रहे हैं.

केंद्रीय पंचायती राज और मत्स्य पालन मंत्री ललन सिंह (राजीव रंजन सिंह) के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में कराए गए मटन भोज पर भी तिवारी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे सत्ता पक्ष का ‘दोहरा चरित्र’ बताते हुए कहा, “यही तो इन लोगों का दोहरा चरित्र है. जो लोग दूसरे के खान खानपान पर सवाल खड़ा करते हैं, वो अपने चरित्र को नहीं देखते हैं. ये ढोंगी हैं, सावन में मटन पार्टी देते हैं. यही लोग खानपान पर तो बहुत सवाल खड़ा करते हैं. जब राहुल गांधी लालू प्रसाद यादव के घर गए थे, तो उस वक्त तेजस्वी यादव ने मछली का फोटो दिखाया था, तो इन लोगों ने हाय-तौबा मचा दिया था. अब जरा एनडीए के नेता बताएं कि यह क्या हो रहा है?”

एसएचके/केआर