पूरे देश से आए सांसदों ने विविध मुद्दों पर बहुमूल्य विचार रखे: पीएम मोदी

New Delhi, 7 सितंबर . दिल्ली में Sunday से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय कार्यशाला चल रही है. यह कार्यशाला सांसदों के लिए है, जिसमें Prime Minister Narendra Modi ने एक सांसद के रूप में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने ‘सांसद कार्यशाला’ पर प्रतिक्रिया दी है.

Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने दिल्ली में आयोजित ‘संसद कार्यशाला’ में भाग लिया. पूरे भारत से आए सांसद सहयोगियों और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विविध मुद्दों पर अपने बहुमूल्य विचारों का आदान-प्रदान किया.

उन्होंने अन्य पोस्ट में लिखा, “हमारी पार्टी में ‘संसद कार्यशाला’ जैसे मंच महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि वे एक-दूसरे से सीखने और इस बात पर विचार-विमर्श करने के लिए बेहतरीन मंच हैं कि हम लोगों की और बेहतर सेवा कैसे कर सकते हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने संसद परिसर स्थित जीएमसी बालयोगी सभागार में आयोजित कार्यशाला में भाग लिया. इस दौरान Prime Minister Narendra Modi की सादगी का एक अनोखा उदाहरण देखने को मिला. उन्होंने साथी सांसदों के बीच अंतिम पंक्ति में बैठने का विकल्प चुना. पीएम मोदी एक सामान्य सांसद की तरह सबसे पीछे की पंक्ति में बैठे हुए नजर आए. कार्यशाला में केंद्र सरकार के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों को सर्वसम्मति से पारित करने वाला प्रस्ताव पारित किया गया.

दिल्ली में आयोजित इस कार्यशाला में जब पीएम मोदी पहुंचे तो उन्होंने आगे की सीट छोड़कर पीछे की पंक्ति चुनी. इस दौरान उन्होंने एक साधारण सांसद की तरह कार्यक्रम में हिस्सा लिया और चर्चा में सक्रिय भूमिका निभाई.

कार्यशाला के दौरान BJP MPों ने Prime Minister Narendra Modi को ऐतिहासिक जीएसटी सुधारों और दरों में कटौती (जीएसटी 2.0) के लिए धन्यवाद देते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया. सांसदों ने कहा कि सरकार के फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था को गति दी है और आम जनता को सीधा लाभ पहुंचा है.

पीएम मोदी ने पिछली पंक्ति में बैठकर सादगी का जो परिचय दिया, उसने वहां मौजूद सभी लोगों को प्रभावित किया. इससे यह संदेश गया कि भाजपा में हर सांसद और कार्यकर्ता समान है.

डीकेपी/