नैरोबी, 25 सितम्बर . केन्या के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एमपॉक्स के दो और मामलों की पुष्टि की है, जिसके बाद इन मामले की संख्या बढ़कर सात हो गई है. वहीं इन बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने निगरानी तेज कर दी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय में कैबिनेट सचिव डेबोरा बारासा ने कहा कि केन्या के मकुनी काउंटी और तंजानिया की सीमा से लगे काजियाडो काउंटी से दो नए मामले सामने आए हैं.
बारासा ने कहा, ” सामने आए मामलों में किसी की भी मौत की खबर नहीं है. पहले पांच मामलों के 61 संपर्कों का पता लगाया गया, उन्हें सूचीबद्ध किया गया और उनकी निगरानी की गई. इन 61 संपर्कों में से केवल एक व्यक्ति में ही मपॉक्स की पुष्टि की गई.”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि मंत्रालय ने इस प्रकोप को देखते हुए 25 प्रवेश बिंदुओं पर दस लाख से अधिक यात्रियों की जांच की है.”
बारासा के अनुसार, केन्या ने 28 काउंटियों से एमपॉक्स के लिए 190 नमूनों का परीक्षण किया है, जिनमें से सात की पुष्टि की गई.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय एमपॉक्स के प्रभाव को रोकने के लिए सरकार और अन्य देशों के साथ सहयोग कर रहा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 14 अगस्त को एमपॉक्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था. और समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया का आह्वान किया.
यह घोषणा अफ्रीका रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों द्वारा यह कहने के बाद की गई कि महाद्वीप में एमपॉक्स के प्रकोप ने एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट पैदा कर दिया है.
वहीं अगस्त में दक्षिण कोरिया से इस साल एमपॉक्स के लगभग ग्यारह मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, सभी मामले कम घातक क्लेड II वैरिएंट के थे.
दक्षिण कोरिया में पिछले साल 151 एमपॉक्स के मामले सामने आए थे.
ग्रेटर सोल क्षेत्र में एमपॉक्स की चपेट में आए अधिकांश मरीज 20 से 40 वर्ष की आयु के पुरुष थे. बताया गया कि संक्रमित त्वचा के संपर्क में आने से संक्रमण का शिकार हुए.
–
एमकेएस/जीकेटी