New Delhi, 4 अगस्त . तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से Lok Sabha सांसद आर सुधा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दिल्ली में उनके साथ हुई चेन स्नैचिंग की घटना की शिकायत की है. यह घटना Monday सुबह पोलैंड दूतावास के पास हुई, जिसमें सांसद को मामूली चोटें भी आईं.
आर सुधा ने अपने पत्र में बताया कि वह पिछले एक साल से New Delhi में तमिलनाडु हाउस (कमरा नंबर 301) में रह रही हैं, क्योंकि उन्हें अभी तक आधिकारिक आवास नहीं मिला है. वह नियमित रूप से संसदीय कार्यवाही और समिति बैठकों में भाग लेती हैं. सुधा ने बताया कि समय मिलने पर वह सुबह की सैर के लिए निकलती हैं.
4 अगस्त को सुबह करीब 6 बजे सुधा और राज्यसभा की एक अन्य सांसद रजती सैर के लिए निकलीं. पोलैंड दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास एक अज्ञात व्यक्ति, जो हेलमेट पहने हुए था और स्कूटी चला रहा था, ने उनकी सोने की चेन झपट ली.
सुधा ने बताया कि स्कूटी सवार धीरे-धीरे विपरीत दिशा से आया, जिसके कारण उन्हें कोई शक नहीं हुआ. झपटमारी से उनकी गर्दन पर कुछ निशान भी पड़ गए. उन्होंने खत में लिखा है कि इस अचानक हुई वारदात से वो चोटिल हुईं. वह किसी तरह गिरने से बच गईं. इसके बाद दोनों सांसदों ने मदद की गुहार लगाई.
घटना के कुछ देर बाद दोनों को दिल्ली पुलिस की गश्ती वैन दिखी. जिसके बाद सांसद सुधा और रजती ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. आर सुधा के मुताबिक पुलिस वालों ने उन्हें लिखित शिकायत दर्ज करने और संबंधित पुलिस स्टेशन से संपर्क करने की सलाह दी.
एमपी सुधा ने गृह मंत्री से इस घटना पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने दिल्ली में सांसदों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया.
–
एसएचके/केआर