बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले सांसद पप्पू यादव, राहुल गांधी के समर्थन की सराहना

पटना, 18 जनवरी . पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को गर्दनीबाग में धरना स्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थियों ने मुलाकात की और उनके संघर्ष को समर्थन दिया. इस दौरान पप्पू यादव ने बताया कि उन्होंने बीपीएससी के छात्रों से वादा किया था कि वह उनके साथ खड़े रहेंगे और उनके मुद्दे को उठाने के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से अपील करेंगे.

सांसद पप्पू यादव ने से बात करते हुए कहा कि मैंने बीपीएससी छात्रों से वादा किया था कि मैं गर्दनीबाग धरना स्थल पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से आने का आग्रह करूंगा और आज राहुल गांधी ने हमारी उम्मीदों को साकार किया. वह खुद इस धरने में शामिल होकर बिहार के छात्रों का हौसला बढ़ाने पहुंचे और इस आंदोलन को समर्थन दिया. राहुल गांधी को नायक बताते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न्याय के महायोद्धा हैं, उन्होंने छात्रों की लड़ाई को पूरी तरह से समर्थन दिया. उनके नेतृत्व में हम सब बीपीएससी छात्रों के संघर्ष को और मजबूती से लड़ेंगे.

पप्पू यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में हुई कथित अनियमितताओं और छात्रों के खिलाफ हो रहे अन्याय को लेकर वे पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि बीपीएससी को पुनः परीक्षा आयोजित करनी चाहिए. छात्रों को न्याय मिलने तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में धरना स्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की. उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ धरना स्थल पर बैठकर उनकी बातें सुनीं. कांग्रेस नेता ने अभ्यर्थियों से कहा कि मैं आपके साथ हूं, आप जहां भी कहेंगे, आपके साथ राहुल गांधी खड़ा मिलेगा.

बता दें कि गर्दनीबाग में पिछले एक महीने से बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को पूरी तरह रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है. छात्रों की इस मांग को कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है. इससे पहले छात्रों के इस धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव, जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर और तमाम नेता पहुंच चुके हैं.

पीएसके/