सांसद मनोज त‍िवारी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर दी बधाई, ख‍िलाड़‍ियों को हॉकी में भारत की पुरानी बादशाहत को वापस लाने को क‍िया प्रेर‍ित

नई दिल्ली, 29 अगस्त . राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर देशभर में तमाम तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा, क‍िसी द‍िन को किसी विशेष उद्देश्य को समर्पित किया जाता है, ताक‍ि उस दिन उस विद्या को लेकर लोगों में जागरूकता आए और उस दिन के महत्व को समझा जाए. आज राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर हम हॉकी खिलाड़ियों के साथ खड़े हैं. हमारी शुभकामना है क‍ि देश में ऐसे  खिलाड़ी निकलें, जो हाकी में हमारी पुरानी बादशाहत को वापस लाएं.

मनोज त‍िवारी ने कहा कि हॉकी में ओलंप‍िक में पदक म‍िलने की खुशी है. भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर पेरिस ओलंपिक-2024 में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. हम सब मिलकर राष्ट्रीय खेल दिवस पर कुछ और अच्छा करने और जो अच्छा हो रहा है, उसको लोगों के बीच लाने का संकल्‍प लें.

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी. उन्होंने एक्स पर क‍िए पोस्ट में लिखा, राष्ट्रीय खेल दिवस पर बधाई. आज हम मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हैं. यह उन सभी लोगों को बधाई देने का अवसर है, जो खेलों के प्रति जुनूनी हैं और जिन्होंने भारत के लिए खेला है. हमारी सरकार खेलों को बढ़ावा देने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि अधिक से अधिक युवा खेल सकें और चमक सकें.

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मेजर ध्यानचंद को नमन किया. लिखा, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं और समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ की शुभकामनाएं देता हूं. मेजर ध्यानचंद का जीवन इस बात का प्रतीक है कि अटूट लगन और अनवरत साधना से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने न सिर्फ भारतीय हॉकी को बुलंदियों पर पहुंचाया, बल्कि वे देश में खेलों के प्रति सकारात्मक चेतना की प्रेरणा भी बने. खेल जगत का यह देदीप्यमान खिलाडी भावी पीढ़ियों को हमेशा दिशा दिखाता रहेगा.

खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, मेजर ध्यानचंद चंद को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हमने मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि अर्पित की. मेजर ध्यानचंद की जयंती को हम राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मना रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सही कहा है कि जो खेलेंगे, वो खिलेंगे. देश के नागरिक स्वस्थ रहें, स्वस्थ नागरिक स्वस्थ समाज का निर्माण करते हैं और स्वस्थ समाज समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करता है.

एकेएस/