
नई दिल्ली- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सियासत तेज इस बीच समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रहे टकराव का मामला आप शांत हो गया है. लेकिन समाजवादी पार्टी की तरफ से अभी तक रिश्तों का मैदान में उतरना जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने अपने 40 उम्मीदवारों को एक बार फिर से मैदान में उतार दिया एक और लिस्ट जारी हुई है. जिसमें पांच नाम को बदल दिया गया. 40 उम्मीदवारों को समाजवादी पार्टी ने कहां से उतरा है. क-एक कर हम आपको पूरी बात बताते हैं.
जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि जिन 40 उम्मीदवारों की सूची समाजवादी पार्टी ने जारी की है उनमें से 35 नए नाम को शामिल किया गया है. पांच पुराने सीटों पर प्रत्याशियों का बदलाव किया गया है. मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने पहले ही अपने 22 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया था. उसके बाद फिर से 40 उम्मीदवारों की लिस्ट सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी की तरफ से वायरस की गई जिसमें 40 नाम को शामिल किया गया है. जिसमें से 35 नए चेहरे और पांच ऐसे टिकट है. जिन पर सिर्फ बदलाव किया गया है.
बता दे की मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच टिकट और सीट शेयरिंग को लेकर शुरू से टकराव चल रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी भी मैदान में अपने उम्मीदवारों को एक के बाद एक उतार रही है. उन सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को उतार दिया है जिन सीटों पर कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में थी.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय टीम की तरफ से चुनाव समिति की बैठक की गई उसे बैठक में तय हुआ है. और मध्य प्रदेश के मुरैना विधानसभा सीट से राकेश कुशवाहा को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया वही अंबाह विधानसभा सीट से अनीता सिंह चौधरी को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाकर मध्य प्रदेश में मैदान में उतार दिया है.
आगे हम आपको बता दे कि समाजवादी पार्टी ने सिंगरौली की देवसर विधानसभा सीट से डॉक्टर सुषमा प्रजापति को अपना प्रत्याशी बनाकर जनता के बीच मैदान में उतारा है. यही नहीं सीहोर की आष्टा विधानसभा सीट पर अंबाराम मालवीय को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बना कर भारतीय जनता पार्टी के टक्कर और कांग्रेस की टक्कर के लिए जनता के सामने उतारा है. समाजवादी पार्टी ने सतना जिले के सतना विधानसभा सीट पर हाजी मोइन खान को अपना प्रत्याशी बनाया है इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही थी लेकिन समाजवादी पार्टी की एंट्री के बाद अब यहां पर त्रिकोणी राजनीति होने की संभावना जताई गई.
यही नहीं सतना के अमरपाटन विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने बालकृष्ण यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया यहां पर कांग्रेस पूरी मजबूती से हर बार चुनाव लड़ती इस बार भी पूरी ताकत से मैदान में है लेकिन कांग्रेस और समाजवादी के टकराव में यहां पर सब कांग्रेस को नुकसान हो सकता है. यही नहीं इसके अलावा पन्ना की पवई विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की तरफ से रजनी यादव को चुनावी मैदान में उतर गया है.
17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव है. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. अभी सबके बीच यह बड़ी खबर निकल कर आ रही है. जब समाजवादी पार्टी के तरफ से 40 नाम का उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है. अब देखने वाली बात होगी किस तरीके की चीज निकल कर सामने आती है. और कितना प्रभाव इसका देखने को मिलता है.