New Delhi, 13 जून . उत्तर प्रदेश के नगीना से आजाद समाज पार्टी के Lok Sabha सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एयर इंडिया की उड़ानों में बार-बार आ रही तकनीकी खराबियों पर Friday को गंभीर चिंता जताई.
चंद्रशेखर आजाद ने पत्रकारों से बातचीत में Ahmedabad विमान हादसे में 200 से अधिक यात्रियों के अलावा कई डॉक्टरों की मौत का जिक्र करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से इस मामले की गहन जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने एयर इंडिया के सभी विमानों का तकनीकी निरीक्षण करने की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
Lok Sabha सांसद ने बताया कि वह 6 जून की सुबह 7:20 बजे की फ्लाइट से एक कार्यक्रम में शामिल होने दुबई जा रहे थे. फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण दो घंटे की देरी हुई. एयरलाइंस ने बताया कि विमान को ठीक करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अंत में दूसरा विमान उपलब्ध कराया गया. सांसद ने सीट नंबर 11ए पर बैठकर यात्रा की. दुबई में लैंडिंग के दौरान पायलट ने अचानक गो अराउंड का फैसला किया और आधे घंटे बाद दोबारा लैंडिंग की. इस घटना से उन्हें विमान की सुरक्षा पर संदेह पैदा हुआ.
उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति की जान कीमती है और उसकी सुरक्षा होनी चाहिए. अगर कोई दोषी है, तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. मैंने Union Minister राम मोहन नायडू को पत्र लिखकर इस घटना का जिक्र किया है. एयर इंडिया के सभी विमानों का तकनीकी निरीक्षण जरूरी है, क्योंकि पुराने विमानों की खराबी के कारण लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है.”
सांसद ने हाल के हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि 20 डॉक्टरों की मौत ने देश को बड़ा नुकसान पहुंचाया है, जो भविष्य के लिए महत्वपूर्ण थे.
चंद्रशेखर ने जोर देकर कहा कि लगातार हो रही तकनीकी खराबियों से यात्रियों की सुरक्षा खतरे में है.
उन्होंने मांग की कि एयर इंडिया के सभी विमानों की गहन जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो.
उन्होंने कहा, “लोगों की जान के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए.”
–
एसएचके/एकेजे