यूपी की कानून व्यवस्था पर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उठाए सवाल

कानपुर, 25 अगस्त . नगीना लोकसभा क्षेत्र से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए. कानपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखबारों में रोजाना रेप, हत्या, भ्रष्टाचार की खबरें पढ़ने को मिल रही है. सरकार गरीबों, किसानों के दमन की राजनीति कर रही है, यही उसका सच है.

वहीं, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भाजपा विधायक द्वारा किए एक कमेंट पर जवाब देते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि मायावती हमारी आदर्श हैं और भाजपा के कुछ विधायकों का मन बढ़ गया है, वो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को खुश करने के लिए ऐसे बयान दे देते हैं. ऐसे विधायकों को जूते से पीटना चाहिए. क्योंकि उन्हें नहीं पता है कि आगे इसके क्या परिणाम हो सकते हैं. मायावती हमारी आदर्श हैं और उनके सम्मान में कोई गलत शब्द कहेगा, तो भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के लोग उनसे निपटना अच्छे से जानते हैं. इसलिए मैं उन्हें सावधान करना चाहता हूं.

मायावती ने भी इस बारे में एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि ऐसा लगता है क‍ि इस विधायक की अब भाजपा में कोई पूछ नहीं रही है. इसलिए वह बसपा प्रमुख के बारे में अनाप-शनाप बयानबाजी करके सुर्खियों में आना चाहता है, जो अति-दुर्भाग्यपूर्ण.

उन्‍होंने कहा क‍ि भाजपा को उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाह‍िए और यदि वह दिमागी तौर पर बीमार है, तो उसका इलाज कराना चाह‍िए. अगर ऐसा नहीं क‍िया जाता है, तो यह समझा जाएगा क‍ि इसके पीछे बीजेपी की ही साज‍िश है और इसका जवाब चुनाव में द‍िया जाएगा.

डीकेएम/