भीमराव अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं : सांसद भीम सिंह

New Delhi,14 जून . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और बिहार के पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव के एक वीडियो पर आपत्ति जताते हुए भाजपा ने इसे भीमराव अंबेडकर का अपमान बताया है.

भाजपा के राज्यसभा सांसद भीम सिंह ने Saturday को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि लालू प्रसाद यादव अहंकार से भरे नेता हैं. वे समाजवादी विचारधारा के जरिए राजनीति में आए, लेकिन उन्होंने सामंती और तानाशाही रवैया अपनाया है. हाल ही में उनका जन्मदिन था और हमारी ओर से भी उन्हें बधाई. जन्मदिन था तो उनके कार्यकर्ता बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे. हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन, जिस तरह से वे लोगों से मिलते हैं, वह ठीक नहीं है.

भाजपा सांसद ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव लोगों से मिलने के दौरान कुर्सी पर बैठे रहते हैं और कार्यकर्ता उनके पैर को छूकर जा रहे हैं. इसी के खिलाफ समाजवादियों ने आंदोलन किया था.

उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव का अहंकार दिखाता है कि सत्ता में नहीं होने के बावजूद भी उनमें कितना अहंकार है. वह सामने वाले को बस अपमानित करना चाहते हैं. जो लोग भी उनके पास आ रहे हैं, वह उनके पैर के पास खड़े हो रहे हैं, लालू प्रसाद यादव का यह व्यवहार क्या ठीक है. राजद के कार्यकर्ता अंबेडकर की तस्वीर लालू प्रसाद यादव के पैर के पास रखते हैं और पूर्व सीएम कुर्सी पर बैठे रहते हैं.

उन्होंने कहा कि अंबेडकर जैसे महान पुरुष सदियों में पैदा होते हैं. राजद के मुखिया ने महान पुरुष का अपमान किया है. हम इसकी निंदा करते हैं, कांग्रेस से मांग करते हैं, जिला स्तर पर वे सामाजिक न्याय का सम्मेलन कर रहे हैं. राजद उनका सहयोगी दल है. कांग्रेस भी बताए कि अंबेडकर की फोटो को पैर के पास रखना कहां तक जायज था.

वहीं, लालू प्रसाद यादव के जिस वीडियो को लेकर भाजपा हमलावर है, उस वीडियो पर राजद की ओर से प्रतिक्रिया आई है. राजद ने इसे दृष्टिहीन करार दिया है.

डीकेएम/एबीएम