सांसद अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, खालिस्तान मूवमेंट पर हो सख्त कार्रवाई

हमीरपुर, 19 मार्च . पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने खालिस्तान मूवमेंट को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इस पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बुधवार को वह हरोली मंडल भाजपा की परिचयात्मक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जहां उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार को भी निशाने पर लिया और हालिया बजट को दिशाहीन करार दिया.

अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार पिछले तीन वर्षों में सिर्फ केंद्र सरकार पर आरोप लगाने में ही व्यस्त रही है. उन्होंने कहा, “सरकार के पास प्रदेश की जनता को बताने के लिए कोई ठोस काम नहीं है. विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने 10 गारंटियां देने का वादा किया था, लेकिन आज खुद उनके ही नेता उनसे किनारा कर रहे हैं.”

सांसद ने हिमाचल की महिलाओं और युवाओं से किए गए वादों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने 18 से 59 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन आज महिलाएं खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं. इसके अलावा, पांच लाख सरकारी नौकरियों का वादा भी अधूरा रह गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर तरह का माफिया सक्रिय है और सरकार इसे रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है.

अनुराग ठाकुर ने खालिस्तान मूवमेंट को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि पंजाब और हिमाचल के सौहार्दपूर्ण माहौल को असामाजिक तत्व खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर शुरुआत में ही इस मामले को गंभीरता से लिया जाता, तो आज हालात इतने नहीं बिगड़ते.

उन्होंने कहा, “आज पंजाब की स्थिति ऐसी हो गई है कि बसों में सफर करने वाले यात्री भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे. सरकार को ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि समय रहते स्थिति को संभाला जा सके.”

इस दौरान, सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता जनता की सेवा में समर्पित है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क को मजबूत करने और जनता के बीच भाजपा की नीतियों को ले जाने की अपील की.

डीएससी/केआर