कश्मीर के कुलगाम में कैथल के लांस नायक नरेंद्र सिंधु शहीद, गांव रोहेड़ा में शोक

कैथल, 9 सितंबर . जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में Haryana के कैथल जिले के रोहेड़ा गांव के लांस नायक नरेंद्र सिंधु शहीद हो गए.

28 वर्षीय नरेंद्र 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और 3आरआर में तैनात थे. Monday को गुडर जंगल क्षेत्र में संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जब जवान करीब आए, तो आमने-सामने की गोलीबारी में नरेंद्र को सीने में गोली लगी. वे अपने कमांडिंग ऑफिसर के साथ थे. अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उनकी शहादत की खबर मिलते ही पैतृक गांव रोहेड़ा में सन्नाटा छा गया. हर आंख नम है और शोक है. शहीद की मां सदमे में हैं. मां उम्मीद कर रही थीं कि उनका बेटा अगले महीने छुट्टी पर घर आएगा. पिता भी गहरे सदमे में हैं और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. शहीद के परिवार में एक छोटा भाई और दो बहनें हैं. छोटा भाई अमेरिका में नौकरी करता है. शादी की बातें भी चल रही थीं, लेकिन किस्मत में कुछ और लिखा था.

शहीद के चाचा बलबीर सिंधु ने को बताया, “Monday दोपहर करीब 12:30 बजे उनकी यूनिट से सूबेदार का फोन आया. सुबह कुलगाम में सर्चिंग चल रही थी. नरेंद्र अपने सीओ के साथ थे. पूरी यूनिट के साथ आमने-सामने की फायरिंग में गोली लग गई. वे छुट्टियों पर आने ही वाले थे. परिवार में दो भाई और दो बहनें हैं. छोटा भाई यूएस में रहता है.”

बलबीर ने कहा कि सेना मुख्यालय से फोन आया था, जिसमें सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ की जानकारी दी गई.

नरेंद्र का पार्थिव शरीर Tuesday को सेना के विमान से अंबाला लाया जाएगा. उसके बाद राजकीय सम्मान के साथ रोहेड़ा गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. जिला प्रशासन ने गांव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पूर्व सैनिक वेलफेयर बोर्ड ने परिवार को सूचना दी थी. नरेंद्र के शहीद होने की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने घर के बाहर पहुंचकर सांत्वना दी.

एसएचके/एबीएम