पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच एमओयू

Lucknow, 26 जून . Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन तथा Chief Minister मोहन यादव के नेतृत्व में Madhya Pradesh में अधोसंरचना विकास, पारंपरिक संस्कृति का संरक्षण एवं प्रोत्साहन और पर्यटन क्षेत्र में निजी सहभागिता को बढ़ावा देकर सुनियोजित एवं एकीकृत प्रयास किए जा रहे हैं. इन प्रयासों से आज Madhya Pradesh पर्यटन के क्षेत्र में असीम क्षमता और निवेश का आकर्षक क्षेत्र बन गया है.

उपChief Minister राजेंद्र शुक्ल ने Lucknow के होटल ताज महल में पर्यटन रोड शो में पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स, ट्रेवल एजेंट्स और होटल व्यवसाय से जुड़े हितधारकों को संबोधित किया.

उपChief Minister शुक्ल ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में तीव्र गति से विकास तीन क्रांतियों से होता है. औद्योगिक क्रांति, हरित क्रांति और पर्यटन क्रांति. इन तीनों क्रांतियों से स्वरोजगार और रोजगार के अवसर सृजित होते हैं. Madhya Pradesh और उत्तर प्रदेश दोनों प्रदेश इन तीनों क्रांतियों के लिए सबसे उपयुक्त प्रदेश हैं.

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि Madhya Pradesh और उत्तर प्रदेश का सांस्कृतिक रूप से जुड़ाव रहा है. हमारे रीति-रिवाज, त्योहार, खानपान, रिश्ते-नाते एक जैसे हैं. मां गंगा से मां नर्मदा तक की यह यात्रा न केवल पर्यटकों को सुखद अनुभूति प्रदान करेगी, बल्कि दोनों प्रदेश के संबंधों को भी प्रगाढ़ करेगी.

पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि पर्यटन किसी भी राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक विकास की रीढ़ है. वर्तमान में पर्यटन वैश्विक अर्थव्यवस्था में सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों में से एक है. Chief Minister यादव के नेतृत्व में पर्यटन अधोसंरचनाओं के निर्माण और पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं. Madhya Pradesh, अपनी प्राकृतिक, ऐतिहासिक, पुरातात्विक, सांस्कृतिक और धार्मिक संपदा के लिए प्रसिद्ध है.

राज्य मंत्री लोधी ने Madhya Pradesh की पर्यटन नीति और निवेश के अवसरों पर चर्चा करते हुए सभी से Madhya Pradesh आने और प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने की अपील की.

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से Madhya Pradesh India का एक समृद्ध और विविधतापूर्ण राज्य है. उत्तर प्रदेश और Madhya Pradesh के पर्यटन में काफी समानता है. बाबा महाकाल और बाबा काशी विश्वनाथ दुनियाभर के श्रृद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. दोनों ही ज्योर्तिलिंग को जोड़ने के लिए काशी विश्वनाथ महाकाल एक्सप्रेस संचालित होती है. गंगा और नर्मदा पर्यटन कॉरिडोर प्रस्तावित परियोजना के तहत Madhya Pradesh और उत्तर प्रदेश के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ा जाएगा. प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी, ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर से गुजरने वाले इस गलियारे में दोनों राज्यों के बीच पर्यटन सहयोग को बढ़ावा के साथ पर्यटकों को एक समृद्ध और विविध अनुभव मिलेगा. धार्मिक, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य और विरासत पर्यटन को आकर्षित करने में सहयोग भी प्राप्त होगा.

Madhya Pradesh और उत्तर प्रदेश के पर्यटन व्यवसायियों, टूर ऑपरेटर्स, ट्रेवल एजेंट्स और होटल व्यवसाय से जुड़े हितधारकों के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से Madhya Pradesh टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन रोड शो का आयोजन किया गया. यह रोड शो आगामी माह में होने वाले Madhya Pradesh ट्रेवल मार्ट और रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव की तैयारियों के दृष्टिगत किया गया.

एसके/एबीएम