गोवर्धन| मथुरा के गांव आजल में सोमवार रात एक मां ने अपनी दो बेटियों को बुखार-खांसी की दवा बताकर सल्फास की गोलियां खिला दीं. बाद में उसने खुद गोली निगल ली. तीसरी बेटी को भी महिला ने गोली दी, लेकिन उसने खाने से इनकार कर दिया.
कुछ देर में तीनों की तबीयत बिगड़ गई. परिजन अस्पताल लेकर गए. यहां पर इलाज के दौरान मंगलवार तड़के सुबह करीब 4 बजे मां व एक बेटी की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. गांव के दो लोगों की मौत के बाद से परिवार में मातम छाया है. जांच में पता चला है कि गृह कलेश के चलते महिला ने ये आत्मघाती कदम उठाया है. परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया है.
रात करीब 8 बजे की बात है. उदयवीर खेत में पानी डालने गया था. घर में मां अपने 3 बेटियों के साथ थी. जिया सोई थी, गुंजन व ज्योति जागे थे. नीरज ने दोनों बेटियों को बुखार व खांसी की दवा बताकर सल्फास की गोली खिला दी. इतने में जिया भी जाग गई, नीरज ने उसने भी दवा दी, लेकिन उसने खाने से मना कर दिया. कुछ ही देर बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी तो जिया ने पिता को फोन कर जानकारी दी. उदयवीर ने बताया, “जिया फोन कर कहती है कि मम्मी और दीदी की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें चक्कर आ रहा है, उल्टी हो रही है.
मामला थाना मोगर्रा के गांव आजल का है. यहां पर मां बेटी की जहर खाकर मौत हो गई है. मां ने खुद अपनी दो बेटियों को जहर दी थी, जिसमें से एक बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, उदयवीर सिंह ट्रक चलाते हैं. गांव के घर में उनकी पत्नी नीरज (35) और तीन बेटियां जिया, ज्योति (दोनों जुड़वा) व गुंजन (06) हैं.