निर्माणाधीन नाले में गिरकर मां-बेटे की मौत, आप विधायक कुलदीप कुमार ने साधा एलजी पर निशाना

नई दिल्ली, 1 अगस्त . गाजीपुर में एक निर्माणाधीन नाले में गिरकर मां बेटे की मौत हो गई. नाले को नहीं ढका गया था. इस वजह से दोनों गिर गए. इस मामले में अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) उपराज्यपाल के अंतर्गत आता है. पूरी दिल्ली को पता है कि कौन से विभाग एलजी के अंतर्गत आते हैं, लेकिन जिस तरह की लापरवाही बरती गई, उससे एक मां और बेटे को अपनी जान गंवानी पड़ी.

आम आदमी पार्टी के नेता व कंडोली से विधायक कुलदीप कुमार ने इसे उपराज्यपाल की लापरवाही का नतीजा बताया. उन्होंने कहा, “मैं कहूंगा कि यह घटना नहीं, बल्कि हत्या है. डीडीए के निर्माणाधीन नाले को ढका नहीं गया. इसमें गिरकर एक मां और बेटे की मौत हो गई. पहले बेटा गिरता है. इसके बाद मां उसे बचाने जाती है, तो वे भी गिर जाती हैं. यह विभाग किसी और के नहीं, बल्कि एलजी के अंतर्गत आता है. हम एलजी साहब से कहना चाहते हैं कि ये हादसा नहीं, बल्कि हत्या है. इसमें पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करे और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाए. साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो.”

उन्होंने आगे कहा, “एलजी साहब को एक मिसाल पेश करनी चाहिए. वे अधिकारियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें, ताकि निकट भविष्य में इस तरह का हादसा न हो. मैं एलजी साहब से कहना चाहता हूं कि अगर आपने उचित समय पर कार्रवाई की होती, तो आज इन लोगों की जान बच गई होती. एलजी साहब, आप तो बहुत राजनीति करते हैं. दिल्ली सरकार के कामों को रोकते हैं. जरा उस विभाग को भी देख लीजिए, जो आपके अंतर्गत आता है. मेरा आग्रह है कि आप परिवार को इंसाफ दिलाने की दिशा में काम करें.”

उन्होंने कहा, “इस हादसे का मुख्य कारण अधिकारियों की लापरवाही है. अगर समय रहते अधिकारियों ने सावधानी बरती होती, तो आज यह हादसा नहीं होता. यह दिल्ली का दुर्भाग्य है कि जो अधिकारी अच्छा काम करता है, उसे प्रताड़ित किया जाता है और बुरा काम करने वालों की अच्छे पोस्ट पर पोस्टिंग होती है.

एसएचके/