नई दिल्ली, 6 नवंबर . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव को छोटा मोटा चुनाव बताया था, जिस पर अब भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने खड़गे को हिदायत देते हुए कहा कि मां और माटी कभी छोटी नहीं होती है.
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी हार साफ दिख रही है, इसलिए वो इस तरह का बयान दे रहे हैं. झारखंड की जनता ऐसे बयानों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी. झारखंड की मातृ शक्ति और युवा शक्ति को हम सभी स्वीकार करते हैं. झारखंड के वोटर की आशाएं, अपेक्षाएं छोटी नहीं हैं.”
उन्होंने खड़गे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपने झारखंड को राजनीति के तराजू में तोलने और बांटने का प्रयास किया है, जिसे झारखंड की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. मैं आपको कह देती हूं कि इस चुनाव में आपको इसका जवाब जरूर मिलेगा.
इसके अलावा, उन्होंने भारतीय राजनीति में महिलाओं के संदर्भ में हो रही विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि राजनीति में मुद्दों पर बात होनी चाहिए. जब आप मुद्दे से भटकते हैं, तो स्थिति बिगड़ जाती है. मैं कहूंगा कि आप लोग विकास पर बात कीजिए, अर्थव्यवस्था पर बात कीजिए, आंतरिक सुरक्षा पर बात कीजिए. लेकिन, अफसोस ये लोग इन गंभीर मुद्दों पर बात नहीं करेंगे. सिर्फ निर्मूल विषयों को लेकर राजनीति करेंगे, जिनका कोई सरोकार नहीं है. अगर आप महिला प्रतिनिधियों का साहस बढ़ा नहीं सकते हैं, तो उनका हौसला कम से कम तोड़िए मत. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति में महिलाओं को समृद्ध करने की दिशा में 33 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान किया है. वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के नेता लगातार महिलाओं के संदर्भ में विवादित टिप्पणी कर रहे हैं और इस गठबंधन का शीर्ष नेतृत्व इसका विरोध तक नहीं कर रहा है.
–
एसएचके/जीकेटी