सीकर, 28 सितंबर . Rajasthan के सीकर में विश्व प्रसिद्ध शक्ति पीठ जीणमाता मंदिर के लक्खी मेले में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. Sunday सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. सुबह से एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
देश के कोने-कोने से भक्त माता के दरबार में माथा टेकने के लिए आते हैं. यहां पर शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही भक्तों का कारवां शुरू हो जाता है. अष्टमी और नवमी होने के कारण अगले कुछ दिन मेले में अधिक भीड़ रहने की उम्मीद है.
पुजारी राहुल पाराशर ने से बात करते हुए बताया कि नवरात्रि में प्रतिदिन फूलों से मनमोहक भव्य शृंगार कर महाआरती की जा रही है. मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है. पेयजल के साथ-साथ गर्मी को देखते हुए कूलर और पंखे लगाए गए हैं. मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी दोनों की ओर से व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है.
उन्होंने बताया कि पूरे मेले परिसर में cctv कैमरे लगाए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर Police के जवान, होमगार्ड और आरएसी के जवान तैनात हैं, ताकि भक्तों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और कोई घटना न हो. जिला प्रशासन लगातार मेले की मॉनिटरिंग कर रहा है.
पुजारी ने बताया कि कोलकाता, Maharashtra से माता की पूजा के लिए सामान लाया गया है. Sunday की वजह से भीड़ काफी बढ़ गई है. अष्टमी और नवमी के दिन भी भव्य शृंगार किया जाएगा. भीड़ को देखते हुए उचित प्रबंध भी किए गए हैं. किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
श्रद्धालुओं ने बताया कि वे पहले खाटू श्यामजी के दर्शन करने के बाद वहां जा रहे हैं. जो माताएं अपने छोटे बच्चों के साथ आई हैं, प्रशासन उनके लिए अलग से लाइन की व्यवस्था करा दे तो अच्छा रहेगा. बाकी व्यवस्था सही है.
–
एसएके/डीकेपी