छत्तीसगढ़ : धमतरी में 96 हजार से अधिक किसानों को मिला पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा

धमतरी, 19 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Wednesday को देश के लगभग 9 करोड़ किसानों को Prime Minister किसान सम्‍मान निधि की 21वीं किस्‍त का पैसा जारी किया. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के धमतरी में 96 हजार से अधिक किसानों के खाते में 19 करोड़ 21 लाख रुपए आए हैं.

किसानों का कहना है कि उन्हें ये राशि बहुत बढ़िया समय में मिली है, क्योंकि अभी कटाई का काम चल रहा है. ऐसे में उनके पास पैसों की कमी थी अब जो उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि मिली है, उसका इस्तेमाल मजदूरों को देने सहित अन्य कामों में करेंगे.

किसानों ने कहा कि Prime Minister मोदी की Government सही में किसान हितैषी है, जो किसानों की जरूरतों को समझते हैं और उन्हें समय पर इस योजना के तहत राशि प्रदान करते हैं.

किसान रुद्र प्रताप साहू ने से बात करते हुए कहा, “Narendra Modi जब से Prime Minister बने हैं, तब से किसान के हित में काम कर रहे हैं. Prime Minister किसान सम्‍मान निधि का जो भी पैसा हम लोगों को मिलता है, वह हमारे काफी काम आ जाता है. Prime Minister मोदी हमेशा किसानों का ख्याल रखते हैं.”

किसान अकबर मंडावी ने से बात करते हुए कहा कि भाजपा Government किसानों की हितैषी Government है. उन्होंने इस पहल को खेती से जुड़ी आर्थिक बोझ कम करने वाली महत्वपूर्ण योजना बताया और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहने की उम्मीद जताई है.

किसान भीखम नेताम ने कहा कि यह योजना छोटे किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. इससे सहायता सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि उनके श्रम और कठिनाइयों की मान्यता है. Prime Minister मोदी ने सम्‍मान निधि की राशि उस समय जारी की है, जिस समय किसानों को पैसे की सबसे ज्यादा जरूरत थी.

किसान मेहतर लाल पटेल ने कहा कि भाजपा Government में किसानों के लिए कई अच्छी योजनाएं चल रही हैं जिससे किसानों को सीधा फायदा मिल रहा है. इस योजना के लिए हम लोग केंद्र Government और Prime Minister मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं.

एसएके/एबीएम