इंफाल, 2 अगस्त . मणिपुर के लगभग 75,000 किसानों को Saturday को Prime Minister किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत लगभग 18 करोड़ रुपए मिले.
Prime Minister Narendra Modi ने ‘पीएम-किसान दिवस’ के अवसर पर वाराणसी में आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान यह धनराशि जारी की. देश भर के 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में कुल 20,500 करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए.
आईसीएआर रिसर्च कॉम्प्लेक्स मणिपुर केंद्र लाम्फेलपट ने अपने कृषि विज्ञान केंद्रों के साथ मिलकर एनईएच रीजन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इंफाल के कुलपति डॉ. अनुपम मिश्रा, आईसीएआर मणिपुर केंद्र की प्रमुख डॉ. चौ. बसुधा देवी, मणिपुर Government के कृषि विभाग के निदेशक पीटर सलाम और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम स्थल पर Prime Minister मोदी द्वारा धनराशि जारी करने का सीधा प्रसारण दिखाया गया.
कार्यक्रम के दौरान चयनित किसानों को फसल के बीज भी प्रदान किए गए. मणिपुर Government के कृषि विभाग के निदेशक पीटर सलाम ने कहा कि Prime Minister किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की गई है. इसके तहत किसानों के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर की गई है. इसी के तहत पीएम किसान दिवस का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम में शामिल हुए इम्फाल पूर्व के रहने वाले किसान थियाम रॉबिन सिंह ने वित्तीय सहायता के लिए Government का धन्यवाद किया. वहीं, इम्फाल पश्चिम के रहने वाले किसान के. कुमार सिंह ने कहा कि Prime Minister किसान सम्मान निधि के तहत साल में 6 हजार रुपए मिलते हैं. इसके लिए पीएम मोदी का बहुत-बहुत शुक्रिया.
–
डीकेपी