कोलकाता में भीषण आग से 60 से अधिक झुग्गी झोपड़ियाँ जलकर खाक

कोलकाता, 25 फरवरी . कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके आनंदपुर में एक झुग्गी बस्ती में रविवार दोपहर भीषण आग लगने से 60 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं.

हालाँकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इन झोपड़ियों में रहने वाले लोगों का सबकुछ जलकर खाक हो गया.

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के कारण लगी थी, जिसके बाद वहाँ और सिलेंडर विस्फोट हुए.

पश्चिम बंगाल अग्निशमन सेवा के महानिदेशक संजय मुखोपाध्याय के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है.

उन्होंने कहा, “अभी राख को ठंडा करने की प्रक्रिया जारी है. हालाँकि, अगर हमारे अग्निशमन कर्मियों ने आग को दो तरफ से फैलने से रोकने के लिए तत्परता से काम नहीं किया होता तो स्थिति गंभीर हो सकती थी. इसलिए पहले उन्होंने आग के बाहरी परिधि को नियंत्रित करने पर ध्यान केंद्रित किया और बाद में अंदर आग बुझा दी.”

तृणमूल कांग्रेस सांसद और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) की अध्यक्ष माला रॉय ने कहा कि अभी, प्रशासन का ध्यान उन झुग्गीवासियों के त्वरित पुनर्वास पर है जिनकी झोपड़ियां पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं.

रॉय ने कहा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रही हैं. प्रभावित लोगों के लिए मुआवजा-सह-पुनर्वास पैकेज पर काम किया जा रहा है.”

एकेजे/