मप्र में कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के 60 से अधिक पदाधिकारी भाजपा में हुए शामिल

भोपाल, 13 मार्च . मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले दल-बदल का दौर जारी है. कांग्रेस के कई नेता हर रोज भाजपा का दामन थाम रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के 60 से अधिक पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं न्यू ज्वॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा के समक्ष बुधवार को कांग्रेस स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. बसंत राय, ग्वालियर चंबल संभाग प्रभारी डॉ. सिद्धांत दुबे सहित 12 जिलों के 60 से अधिक चिकित्सकों, 20 से अधिक फार्मासिस्ट ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

इसी तरह मुरैना क्षेत्र के भी कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेतागणों ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया.

ज्ञात कि राज्य में कांग्रेस के हर क्षेत्र के कार्यकर्ता भाजपा का दामन थाम रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री से लेकर पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और निचले स्तर के पदाधिकारी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. कई तो ऐसे नेता हैं जिनका नाम लोकसभा के संभावित उम्मीदवार के तौर पर भी चल रहा था, उन्होंने भी कांग्रेस छोड़ दी.

एसएनपी/