मध्य प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 44 फीसदी से ज्यादा मतदान

भोपाल, 19 अप्रैल . मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्र में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है. यही कारण है कि दोपहर 1 बजे तक 44 प्रतिशत से अधिक मतदाता मतदान कर चुके हैं. सबसे ज्यादा लगभग 53 प्रतिशत मतदान बालाघाट में हुआ.

गर्मी का मौसम होने के कारण मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं के मतदान केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. मतदाता जल्दी से जल्दी मतदान करने की इच्छा लेकर मतदान केंद्र पहुंचे. दोपहर एक बजे तक 44.43 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे. मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.

दोपहर एक बजे तक की स्थिति पर गौर करें तो छिंदवाड़ा में 49.68, जबलपुर में 39.63, मंडला में 49.68, शहडोल में 40.82 और सीधी में 34.65 प्रतिशत मतदान हो चुका था.

एसएनपी/एबीएम