श्रीलंका में इस साल अब तक डेंगू के 40,000 से अधिक मामले आए सामने

कोलंबो, 8 अक्टूबर . राष्ट्रीय डेंगू नियंत्रण इकाई (एनडीसीयू) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष श्रीलंका में अब तक 40,000 से अधिक डेंगू के मामले सामने आए हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एनडीसीयू ने बताया कि अब तक 40,109 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 19 की मौत हो चुकी है.

पश्चिमी प्रांत में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए, जो कुल मामलों का 42.3 प्रतिशत है.

उत्तरी प्रांत दूसरे स्थान पर है जहां डेंगू के 12 प्रतिशत मामले हैं, जबकि मध्य प्रांत में 10.3 प्रतिशत मामले हैं.

पश्चिमी प्रांत में सबसे अधिक 10,027 मामले कोलंबो जिले से सामने आए हैं.

प्रांत में सबसे पीछे गम्पाहा जिला है, जहां 4,698 मामले सामने आए हैं.

एनडीसीयू ने डेंगू के लिए 10 उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों की भी पहचान की है.

एनडीसीयू के अनुसार पिछले साल डेंगू के कुल 88,000 से अधिक मामले सामने आए थे, जिनमें 57 लोगों की मौत हुई थी.

एमकेएस/जीकेटी