भोपाल 13 नवंबर . मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. वक्त गुजरने के साथ मतदान की रफ्तार भी तेज हो रही है और पहले चार घंटे में 37 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
राज्य के दो विधानसभा क्षेत्र विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव हो रहा है. मतदान से दो दिन पहले विजयपुर में गोलीबारी की घटना सामने आई और उसके बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान का दौर जारी है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और 11 बजे तक 37 प्रतिशत से अधिक मतदाता दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर चुके थे. बात विजयपुर की करें तो यहां 38.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं बुधनी में 36 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.
ज्ञात होगी बुधनी में भाजपा की ओर से निर्वाचित विधायक रहे शिवराज सिंह चौहान के विदिशा संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के चलते उपचुनाव हो रहा है तो वहीं विजयपुर में कांग्रेस से विधायक रहे रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने के कारण यह उपचुनाव हो रहा है. बुधनी में भाजपा ने रमाकांत भार्गव को मैदान में उतारा है तो उनके मुकाबले कांग्रेस के राजकुमार पटेल हैं वहीं विजयपुर में भाजपा की उम्मीदवार के तौर पर रामनिवास रावत मैदान में है और उनका मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से है.
मतदान से दो दिन पहले कुछ स्थानों पर गोलीबारी की घटनाएं हुई. इसमें दो लोग घायल हुए हैं. राजनीतिक दलों की ओर से इस घटनाक्रम को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. बुधवार को मतदान हो रहा है और मतदाताओं में उत्साह भी नजर आ रहा है.
मतदान बुधवार की सुबह सात बजे शुरू हुआ. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उप निर्वाचन में कुल 5 लाख 31 हजार 616 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई और शाम छह बजे तक चलेगी. विजयपुर में उप चुनाव के लिए 327 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दो लाख 54 हजार 817 मतदाता मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. इसमें दो लाख 54 हजार 714 सामान्य मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता एक लाख 33 हजार 581 है. एक लाख 21 हजार 131 महिला मतदाताओं की संख्या है. 103 सेवा मतदाता हैं.
वहीं बुधनी विधानसभा में 363 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दो लाख 76 हजार 604 सामान्य मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता एक लाख 43 हजार 197 हैं. महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 33 हजार 401 है. सेवा मतदाताओं की संख्या 195 है.
–
एसएनपी/एएस