लखनऊ आम महोत्सव में 250 से ज्यादा किस्में, सबसे खास ‘योगी राज आम’ 

लखनऊ, 12 जुलाई . उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें फलों के राजा आम की सैकड़ों अलग-अलग किस्मों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें दशहरी, पाली, लंगड़ा, अंगूरी और अरुणिका जैसी बहुत सारी किस्में हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा ‘योगी राज आम’ की है.

लखनऊ के ही रहने वाले किसान एस.सी. शुक्ला ने बताया कि ‘योगी राज आम’ पिछले साल लॉन्च किया गया था. इसका नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर रखा गया है, क्योंकि सीएम योगी कर्मठ हैं लग्शील हैं, त्यागी है. इसलिए यह आम उन्हें समर्पित किया गया है.

यह आम काफी बड़ा होता है. इसमें हल्का रेसा होता है. इसका पल्प काफी बढ़िया और मीठा होता है. इस आम की खास बात यह है कि इसे खाने के बाद पेट में भारीपन नहीं महसूस होता है. सीएम योगी ने भी इस आम की प्रशंसा की है.

एस.सी. शुक्ला ने आम की करीब 250 किस्में अपनी स्टॉल पर लगाई है. उन्हें सरकार की तरफ से आम की सर्वाधिक वैरायटी का फर्स्ट प्राइज भी मिला है. उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने आम के एक्सपोर्ट पर अधिक बल दिया है, ताकि किसानों की आय दोगुनी हो. देश में जो दशहरी आम 40 से 50 रुपये किलो मिलता है, वही विदेश में 900 प्रति किलोग्राम बिक रहा है, जिससे हमें फायदा हो रहा है.

उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपने-अपने क्षेत्र में तकनीक की मदद से आम की अच्छी पैदावार करने के लिए पूरे प्रदेश के 15 किसानों को चुना गया है. उन्हें भी इस सूची में शामिल किया गया और उनके काम की सराहना हुई. इसके लिए मुझे सरकार की ओर से प्रशस्ति पत्र और अवार्ड मिला है.

उन्होंने बताया कि सरकार ने पिछले दो साल से गुड एग्रीकल्चर प्रैक्टिस के लिए एक एसओपी जारी किया है, जिसमें आम की पैदावार के लिए आवश्यक जानकारी दी गई है. उसी के हिसाब से हम लोग खेती कर रहे हैं, जिससे इस साल आम के उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई है.

सहारनपुर जिले के किसान देवेंद्र को लंगड़ा आम की अच्छी पैदावार के लिए फर्स्ट प्राइज मिला है. उन्होंने किसानों की मदद के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया. देवेंद्र ने कहा कि सरकार ने आम एक्सपोर्ट करने की जानकारी दी. कई तकनीक और पैक हाउस भी तैयार किए हैं, जिसकी मदद से आमों के एक्सपोर्ट में मदद मिलेगी.

मोहम्मद इलियास को भी आम की अच्छी पैदावार के लिए सरकार ने प्रशस्ति पत्र और अवार्ड देकर उनके काम की प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि वह कई साल से आम महोत्सव में शामिल हो रहे हैं.

एसएम/एकेजे