राजस्थान में सफाई कर्मचारियों की 24 हजार से ज्यादा वैकेंसी, अधिकतम आयु 40 वर्ष, रिजर्व कैटेगरी को फीस में छूट

स्थानीय स्वशासन विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से सफाई कर्मचारी के 24797 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती शुरू हुई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 4 मार्च 2024 से शुरू है. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता :

  • राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना जरूरी है.
  • राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा स्थापित स्वायत्तशासी संस्था/ अर्ध-सरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेंट एजेंसियों या निजी संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, होटल, फैक्ट्री, घर, दुकानों, मॉल या कोई अन्य स्थानों पर नियमित रूप से सफाई करने का न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र जरूरी है.
  • विधवा या तलाकशुदा महिला को प्राथमिकता दी जाएगी.

आयु सीमा :

  • उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
  • आयु की गिनती 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी.

फीस :

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस देना होग. जबकि रिजर्व और पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 400 रुपए है.

सैलरी :

पे मैट्रिक्स लेवल – 1 के अनुसार.

सिलेक्शन प्रोसेस :

कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रैक्टिकल वर्क यानी क्लीनिंग द्वारा किया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन :

  • इस भर्ती के लिए SSO पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा.
  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • उपलब्ध अप्लाय ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें या SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन कर सिटीजन एप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल को सिलेक्ट करें.
  • ऑनगोइंग रजिस्ट्रेशन पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक