भारत में 235 मिलियन से ज्यादा यूजर्स मोबाइल लॉक स्क्रीन पर कंटेंट तलाशते हैं : रिपोर्ट

नई दिल्ली, 14 मार्च . भारत में 23.5 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स अपने मोबाइल लॉक स्क्रीन पर ट्रेंडिंग कंटेंट और एक्सपीरियंस तलाशते हैं.

एक रिपोर्ट में गुरुवार को यह खुलासा हुआ है. स्मार्ट लॉक स्क्रीन प्लेटफॉर्म ग्लांस के अनुसार, अपने मोबाइल लॉक स्क्रीन पर कंटेंट तक पहुंचने वाले 55 फीसदी यूजर्स टियर 1 शहरों से थे. जबकि टियर 2 और 3 शहर भी 45 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

ग्लांस के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर विकास चौधरी ने कहा, “235 मिलियन से ज्यादा भारतीय अपने स्मार्ट लॉक स्क्रीन के जरिए कंटेंट और इंटरनेट एक्सपीरियंस से जुड़े हुए हैं. हमारी ग्लांस स्मार्ट लॉक स्क्रीन ट्रेंड्स रिपोर्ट इंडिया 2024, इन यूजर्स की आदतों को दर्शाती है.”

जेंडर को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि पुरुष आबादी महिलाओं की तुलना में 61:39 के अनुपात के साथ अपने स्मार्ट लॉक स्क्रीन पर कंटेंट की खोज और उपभोग करने के लिए ज्यादा इच्छुक है.

टॉप तीन कंटेंट श्रेणियां राष्ट्रीय समाचार, खेल और मनोरंजन थीं, जिनकी हिस्सेदारी 19 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 16 प्रतिशत थी.

एफजेड/