यमन के तट पर नाव डूबने से 20 से अधिक प्रवासियों की मौत, कई लापता

अदन, 3 अगस्त . यमन के दक्षिणी प्रांत अबयान के तट पर लगभग 150 अफ्रीकी प्रवासियों को ले जा रही एक नाव के डूब जाने से 20 से अधिक प्रवासियों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग लापता हैं. यमन के सूत्रों ने Sunday को यह जानकारी दी.

एक अज्ञात स्थानीय अधिकारी ने सिन्हुआ को बताया कि Saturday देर रात स्थानीय समयानुसार रात लगभग 11 बजे तेज हवाओं के कारण नाव पलट गई.

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार एक अधिकारी ने बताया, “क्षेत्रीय टीमों ने Sunday सुबह शकरा और जिंजीबार शहरों के तटों से 20 से अधिक शव बरामद किए, जबकि 12 जीवित बचे लोगों को बचाकर इलाज के लिए शकरा जनरल अस्पताल भेजा गया. वहीं हादसे में कई सारे लोग लापता हैं.”

अबयान में सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि वे डूबे हुए प्रवासियों के शवों को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर मानवीय अभियान जारी रखे हुए हैं.

अबयान सुरक्षा निदेशालय के एक बयान में कहा गया है कि अबयान के सुरक्षा अधिकारी डूबे हुए प्रवासियों के शवों को निकालने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चला रहे हैं.

बयान के अनुसार, सीमित संसाधनों के बावजूद, अधिकारियों ने गहन बचाव और मानवीय प्रयासों के तहत शवों को जिंजीबार के अस्पतालों में पहुंचाना शुरू कर दिया है. कई शव तट के अलग-अलग हिस्सों में मिले, जिससे यह चिंता बढ़ गई है कि समुद्र में और भी लोग लापता हो सकते हैं.

अबयान के सुरक्षा अधिकारियों ने सभी स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से तुरंत मदद करने और यमन के समुद्री क्षेत्र से होने वाले अवैध प्रवासन को रोकने के लिए कदम उठाने की अपील की है.

उल्लेखनीय है कि अफ्रीकी प्रवासियों का यमन में आना लगातार जारी है. यमन पहले से ही दस साल से चल रहे संघर्ष और संयुक्त राष्ट्र द्वारा बताए गए दुनिया के सबसे खराब मानवीय संकटों में से एक से जूझ रहा है. ऐसे में यहां पहुंचने के बाद इन प्रवासियों को बेहद मुश्किल हालात का सामना करना पड़ता है. संयुक्त राष्ट्र ने इसे दुनिया के सबसे बुरे मानवीय संकटों में से एक बताया है.

एससीएच/एएस