वसंत त्योहार की छुट्टियों में 20 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे तिब्बत

बीजिंग, 20 फरवरी . साल 2024 के वसंत महोत्सव और तिब्बती नववर्ष की 8 दिवसीय छुट्टियों में, तिब्बत के पर्यटन ने बहुत अच्छा परिणाम प्राप्त किया. आने वाले पर्यटकों की संख्या और कुल पर्यटन राजस्व दोनों में साल-दर-साल 300 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई.

19 फरवरी को, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन विभाग से मिली खबर के अनुसार, चीनी चंद्र पंचांग के वसंत महोत्सव और तिब्बती पंचांग के नव वर्ष की अभी-अभी खत्म 8 दिनों की छुट्टियों में 20 लाख 42 हज़ार 800 देसी-विदेशी पर्यटक तिब्बत आए, यह संख्या विगत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 300.39 प्रतिशत अधिक थी.

कुल पर्यटन राजस्व 1 अरब 71 करोड़ 10 लाख युआन था, जिसमें साल-दर-साल 364.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

चीनी नागरिक उड्डयन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश प्रबंधन ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, 10 से 17 फरवरी तक, तिब्बत के हवाई अड्डों में कुल 1,264 विमानों ने उड़ानें भरीं और 1,40,000 से अधिक यात्री पहुंचे, जो कि साल 2023 में इसी अवधि की तुलना में क्रमशः 62 प्रतिशत और 91 प्रतिशत ज्यादा है, दोनों फिर से रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/