बीजिंग, 4 सितंबर . चीन-अफ्रीका सहयोग मंच का शिखर सम्मेलन 4 से 6 सितंबर तक चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित किया जाएगा. चीन लगातार 15 वर्षों से अफ्रीका का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना हुआ है. चीन ने चीन को निर्यात किए जाने वाले कृषि उत्पादों तक पहुंच के लिए 14 अफ्रीकी देशों के साथ 22 प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए हैं.
कृषि उत्पादों का आयात द्विपक्षीय व्यापार का एक नया आकर्षण बन गया है. इस वर्ष के पहले सात महीनों में, चीन ने अफ्रीका से 25.35 अरब चीनी युआन के कृषि उत्पादों का आयात किया, जिसमें 7.2% की वृद्धि हुई. तिल, फ्लू-क्योर तम्बाकू और मैकाडामिया नट्स अफ्रीका से आयात किए जाने वाले मुख्य कृषि उत्पाद थे.
जबकि, अफ्रीका से उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उत्पाद चीनी बाजार में प्रवेश करते हैं, चीनी कृषि उत्पाद अफ्रीका में गरीबी उन्मूलन कार्य के नए रास्ते खोल रहे हैं. कुछ अफ्रीकी देशों में धान मुख्य फसल हैं, लेकिन बीज की गुणवत्ता, रोपण तकनीक और बुनियादी ढांचे जैसे कई कारकों के कारण, कुछ अफ्रीकी देशों का धान उत्पादन पूरी तरह से अपने लोगों की जरूरतों को पूरा नहीं कर सकता है, और वे लंबे समय से आयात पर निर्भर हैं.
वर्तमान में, 20 से अधिक अफ्रीकी देश चीनी हाइब्रिड धान का आयात करते हैं, और कई देशों में धान का उत्पादन औसतन 2 टन प्रति हेक्टेयर से बढ़कर 7.5 टन प्रतीक हेक्टेयर हो गया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/