New Delhi, 24 जुलाई . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने Thursday को कहा कि उनकी Government मार्च 2026 तक 1,100 से अधिक ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ शुरू करने के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रही है. उन्होंने बताया कि अब तक 93 लाख से अधिक नागरिकों को हेल्थ कार्ड जारी किए जा चुके हैं.
Chief Minister ने 34 नए ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ के उद्घाटन के मौके पर कहा, “दिल्ली को लगातार एक आशीर्वाद मिल रहा है, वह है आयुष्मान भवः. स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रही निरंतर वृद्धि दिल्ली को स्वस्थ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.”
उन्होंने कहा, “हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना और पूरे सिस्टम का डिजिटलीकरण करना हमारा लक्ष्य है.” Chief Minister ने यह भी बताया कि 93 लाख से ज्यादा आयुष्मान India स्वास्थ्य खाता डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड जारी किए गए हैं, जिससे लोग अपनी स्वास्थ्य जानकारियों को डिजिटल रूप से डॉक्टरों व अस्पतालों के साथ साझा कर पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत हो चुके हैं और 2,000 से अधिक लोगों ने इसका लाभ भी उठाया है. वहीं, Prime Minister वया वंदना योजना के तहत लगभग 3 लाख कार्ड जारी किए गए हैं.
Chief Minister गुप्ता ने दिल्ली को “स्वस्थ शहर” बनाने के प्रयासों की सराहना करते हुए Prime Minister Narendra Modi का भी धन्यवाद किया, जिनके समर्थन से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार संभव हो सका है.
स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि Government ने अब तक 150 डायलिसिस केंद्र शुरू किए हैं और आवश्यकता पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि एमआरआई सुविधाएं शुरू की जा रही हैं और स्वास्थ्य क्षेत्र में खाली पदों को भरा जाएगा.
उन्होंने कहा, “हम Prime Minister द्वारा दिल्लीवासियों से किए गए स्वास्थ्य क्षेत्र के वादों को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसमें दवाओं की उपलब्धता और स्वास्थ्य अधोसंरचना शामिल है.”
पहले की आप Government पर निशाना साधते हुए मंत्री सिंह ने कहा कि पिछली Government ने दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को बिगाड़ा, जिसे सुधारने के लिए वर्तमान Government कड़ी मेहनत कर रही है.
उन्होंने बताया कि अगस्त के अंत तक 75 और आयुष्मान आरोग्य मंदिर जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे.
–
डीएससी/