![]()
रांची, 26 अक्टूबर . Jharkhand की राजधानी रांची समेत राज्यभर में चार दिवसीय छठ महापर्व श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. Sunday को व्रत के दूसरे दिन खरना का अनुष्ठान किया जा रहा है. Monday की शाम व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे, जबकि Tuesday की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ व्रत का समापन होगा. पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु घाटों पर जुटेंगे, जिसे देखते हुए राज्यभर में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
राज्य Police मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि छठ पर्व के दौरान विभिन्न जिलों में 10 हजार से अधिक अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. रांची, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो जैसे प्रमुख शहरों में Police बल के साथ-साथ ड्रोन और cctv कैमरों से निगरानी की जा रही है. संवेदनशील घाटों पर एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें भी मुस्तैद हैं.
रांची के सिटी एसपी पारस राणा ने कहा कि राजधानी के 62 घाटों को जोखिम के आधार पर तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है. उच्च जोखिम वाले घाटों पर 20, संवेदनशील घाटों पर 10 और सामान्य घाटों पर 5 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. रांची के प्रमुख घाटों बड़ा तालाब, कांके बांध, धुर्वा बांध, हतनिया तालाब और लेन टैंक तालाब पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने एक सप्ताह पहले सभी जिलों के Police अधीक्षकों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की थी. उन्होंने निर्देश दिया था कि सभी घाटों, नदियों, तालाबों और डैमों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. अवैध शराब और ड्रग्स के कारोबार में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे लिबास में Policeकर्मियों की तैनाती करने के आदेश दिए गए हैं.
स्पेशल ब्रांच ने भी सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए हैं. पूर्व में विवाद पैदा करने वाले व्यक्तियों की सूची सभी थानों को भेजी गई है ताकि उन पर विशेष निगरानी रखी जा सके. महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति कमांडो को सक्रिय किया गया है और पूरे शहर में बाइक पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है.
–
एसएनसी/डीकेपी