जुबा, 26 अक्टूबर . सूडान के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ से 13 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है.
संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने शुक्रवार को दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में डेटा जारी करते हुए कहा कि बाढ़ के कारण अब तक 42 काउंटियों और अबेई प्रशासनिक क्षेत्र में लगभग 3,27,000 लोग विस्थापित हो चुके हैं.
ओसीएचए ने कहा, “पिछले सप्ताह संयुक्त सरकारी और अंतर-एजेंसी आकलन में पाया गया कि जोंगलेई, उत्तरी बहर अल-गजल और ऊपरी नील राज्यों में 2,30,000 अतिरिक्त लोग प्रभावित हुए हैं.”
ओसीएचए ने कहा कि भारी वर्षा और बाढ़ के कारण 15 प्रमुख आपूर्ति मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंच काफी हद तक सीमित हो गई है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने चेतावनी दी है कि जारी बाढ़ और तीव्र वर्षा के कारण मानवीय पहुंच की स्थिति खराब हो गई है, जिससे क्षतिग्रस्त और दुर्गम सड़कों के कारण ऊंचे स्थानों पर शरण लेने वाले प्रभावित समुदायों तक सामान पहुंचाने में बाधा उत्पन्न हुई है.
दक्षिण सूडान दशकों में आई सबसे भयंकर बाढ़ का सामना कर रहा है, जिसने देश के कई हिस्सों में व्यापक तबाही मचाई है और अब तक वहां घरों और आजीविका पर असर पड़ा है. सड़कें और प्रमुख बुनियादी ढांचे डूबने के साथ कई समुदाय तबाह हो गए हैं.
ओसीएचए के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के पूर्वानुमान में औसत से अधिक बारिश, युगांडा से नदियों का बहाव और संभावित रूप से रिकॉर्ड तोड़ बाढ़ की भविष्यवाणी की गई है.
जून से अक्टूबर के लिए तीव्र खाद्य असुरक्षा परिदृश्य पर संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों द्वारा दी गई प्रारंभिक चेतावनियों के अनुसार, यह देश वैश्विक स्तर पर भूखमरी को लेकर 18 हॉटस्पॉट में से एक है, जहां खाद्य सुरक्षा बिगड़ रही है.
–
आरके/जीकेटी