बस्तर में पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाता, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रायपुर, 18 अप्रैल . छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर संसदीय सीट पर शुक्रवार को मतदान होने वाला है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मतदान दलों को कई स्थानों पर हेलीकॉप्टर के जरिए भी भेजा गया है. यह ऐसी संसदीय सीट है, जहां पर पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता अधिक हैं.

राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि बस्तर संसदीय क्षेत्र में कुल आठ विधानसभा सीटें आती हैं. जहां कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 72 हजार 207 है, इनमें पुरुष मतदाता 7 लाख 476 हैं. जबकि, महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 71 हजार 679 है.

फर्स्ट टाइम वोटर्स (18 से 19 वर्ष) 47,010 हैं. 100 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाताओं की संख्या 119 है. चुनाव मैदान में कुल 11 उम्मीदवार हैं.

उन्होंने आगे बताया कि प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी आठ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का लिंगानुपात हजार से ज्यादा है. यहां के दुर्गम और संवेदनशील क्षेत्र के मतदान केंद्रों में 156 मतदान दलों को, जिनमें 919 कर्मी हैं, उन्हें हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान केंद्रों तक भेजा जा चुका है.

कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1,961 है. मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा, वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक ही होगा.

एसएनपी/एकेएस