गोपनाथ, 11 अक्टूबर . प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और रामकथा वाचक मोरारी बापू ने Saturday को गोपनाथ में चल रही रामकथा के दौरान कहा कि सनातन धर्म केवल एक आस्था नहीं है, बल्कि हमारी विरासत और पहचान है, और इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कथा के श्रोताओं से मंदिरों और परंपराओं के संरक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की.
मोरारी बापू ने भगवान राम, भगवान कृष्ण, भगवान शिव, माता भवानी, भगवान हनुमान और भगवान गणेश को परम दिव्यता का सर्वोच्च स्वरूप बताया और कहा कि सनातन धर्म के अनुयायियों को अपनी पवित्र विरासत कभी नहीं भूलनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ अन्य धार्मिक मान्यताएं हिंदू देवताओं की भूमिकाओं को गलत समझ सकती हैं, लेकिन भक्ति का असली अर्थ आध्यात्मिक सिद्धांतों को समझना है.
बापू ने चाणक्य को याद करते हुए कहा कि आज समाज में स्वर्ग और नरक से जुड़े चिह्न साफ दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने श्रोताओं से आग्रह किया कि वे अपने गांवों में राम, कृष्ण, शिव, भवानी और अन्य देवी-देवताओं के मंदिर बनाए रखें और पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार और मरम्मत करें. उन्होंने बताया कि श्री चित्रकूट धाम तलगाजरडा द्वारा इस तरह के प्रयासों के लिए पहले ही 1.25 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की गई है.
भगवान राम और भगवान कृष्ण के आध्यात्मिक महत्व पर बताते हुए बापू ने कहा, “राम ब्रह्म के प्रतीक हैं और कृष्ण वह दिव्य सिद्धांत हैं जो हमें धर्म के मार्ग पर ले जाते हैं.”
अयोध्या में 500 वर्षों के बाद रामलल्ला की मूर्ति की स्थापना के ऐतिहासिक अवसर के बारे में बात करते हुए मोरारी बापू ने कहा कि मैं स्वयं वहां मौजूद था. हमारे यशस्वी Prime Minister Narendra Modi सहित कई बड़े नेता भी मौजूद थे, लेकिन कई मेहमान अन्य प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए मंदिर में दर्शन करने नहीं गए. उन्होंने सवाल किया कि क्या किसी ने राममंदिर, कृष्णमंदिर या माता भवानी के मंदिरों में कभी दर्शन किए हैं. बापू ने इसे पवित्र परंपराओं को सुरक्षित रखने में सक्रिय रूप से शामिल होने की प्रेरणा के रूप में देखा.
बापू ने कहा कि प्रत्येक भक्त की जिम्मेदारी है कि वह सनातन धर्म का पालन करे. उन्होंने कहा, “हम अपने संस्कारों को अपनाकर मजबूत हुए हैं. हमें किसी और को नुकसान नहीं पहुंचाना, लेकिन सनातन धर्म की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. आज के समय में यह बहुत जरूरी है कि हम अपनी आध्यात्मिक विरासत का सम्मान करें और उसे सामूहिक रूप से सुरक्षित रखें.”
गोपनाथ में चल रही रामकथा में पूरे राज्य और देश भर से आए हजारों श्रोता भाग ले रहे हैं. यह मोरारी बापू के छह दशकों की आध्यात्मिक यात्रा की 965वीं कथा है.
–
डीकेपी/