बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से, राबड़ी संभालेंगी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की कमान

पटना, 20 जुलाई . बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने वाला है. उससे पहले बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के रूप में एक बार फिर से राबड़ी देवी को चुन लिया गया है.

सत्ता पक्ष ने भी अपने नेताओं की घोषणा कर दी है. इस संबंध में विधान विधान परिषद द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.

जारी अधिसूचना के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नेता विरोधी दल बनाया गया है जबकि भाजपा के राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता को सदन के उपनेता की जिम्मेदारी दी गई है.

जदयू के ललन सर्राफ विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उप नेता बनाए गए हैं. जदयू नीरज कुमार और रीना देवी को सत्तारूढ़ दल का सचेतक तो भाजपा के संजय प्रकाश को सत्तारूढ़ दल का उप मुख्य सचेतक बनाया गया.

भाजपा के जनक सिंह को उप मुख्य सचेतक बनाया गया है.

बिहार विधान परिषद सचिवालय ने कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह की अनुमति के बाद इन नियुक्तियों की अधिसूचना जारी की गई है.

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान अनुपूरक बजट 26 जुलाई को पेश किया जाएगा. इस सत्र के काफी हंगामेदार होने की संभावना है.

एमएनपी/