उत्तराखंड में जारी रहेगी मानसून की बारिश, लोगों से सावधान रहने की अपील

देहरादून, 10 सितंबर . उत्तराखंड में इस बार मानसून की विदाई देरी से होने के आसार हैं. प्रदेश के लोगों को अभी भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई पहाड़ी और मैदानी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने मंगलवार को प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान पर प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा कि फिलहाल हमने येलो अलर्ट जारी किया है. 12-13 सितंबर को चमोली जिले में भारी बारिश की संभावना है. अन्य जिलों उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग में मध्यम बारिश की उम्मीद है. साथ ही चारधाम यात्रा करने वालों को भी निर्देश दिए गए हैं. विभाग ने सावधानी के साथ यात्रा करने की बात कही है. फिलहाल मौसम के पूर्वानुमान पर नजर रखी जा रही है. संभव है कि भविष्य में येलो अलर्ट को ऑरेंज और रेड अलर्ट में बदल दिया जाए. हम इसका नियमित अपडेट दे रहे हैं.

उन्होंने बताया कि बुधवार को भी मध्यम बारिश की संभावना है. 12 सितंबर से विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र, नैनीताल, यूएस नगर, चंपावत और बागेश्वर जिलों में मानसून से जुड़ी गतिविधियां बढ़ने की संभावना है. पिथौरागढ़, चमोली और पौड़ी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. भारी बारिश के दौरान भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है. यात्रियों और पर्यटकों को सावधानी से यात्रा करने की हिदायत दी जा रही है. नदी-नालों को पार करने की कोशिश नहीं करें. अचानक पानी बढ़ सकता है. अपनी यात्रा के लिए समय लें. जल्दबाजी नहीं करें.

मौसम विभाग ने देहरादून में बिजली और गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

आरके/एबीएम