जकार्ता, 27 अगस्त . इंडोनेशिया में एक बार फिर मंकीपॉक्स के मामलों में वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य मंत्री बुदी गुनादी सादिकिन के अनुसार, इंडोनेशिया में 2022 से अबतक मंकीपॉक्स के 88 मामले दर्ज किए गए हैं.
इंडोनेशिया में अगस्त 2022 में पहली बार मंकीपॉक्स का केस मिला था. इसके बाद से अब तक 88 मामले दर्ज किए गए हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में ही सिर्फ मंकीपॉक्स के 14 मामले मिले हैं.
सादिकिन ने जकार्ता में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, “इंडोनेशिया में मंकीपॉक्स के मामले अभी भी नियंत्रण में हैं. इसकी मृत्यु दर कम है. जो लोग बीमार थे, वे सभी ठीक हो गए हैं.”
जकार्ता में मंकीपॉक्स के सबसे अधिक 59 केस दर्ज किए गए. इसके बाद पश्चिम जावा में 13, बेंटन में नौ, पूर्वी जावा और योग्याकार्ता में तीन-तीन और रियायू में एक केस मिला है.
इस बीच इंडोनेशिया सरकार 2,225 व्यक्तियों के लिए 4,450 वैक्सीन की खुराक तैयार कर रही है. इसमें प्रत्येक व्यक्ति को इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दो खुराक दी जाएंगी. 2023 में 495 लोगों को टीका लगाया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय में रोग नियंत्रण और रोकथाम के अंतरिम महानिदेशक युधि प्रमोनो ने कहा, “अधिकतर मंकीपॉक्स के मामले 2022 और 2024 के बीच मिले हैं. इनमें मंकीपॉक्स के केसों की सबसे अधिक संख्या अक्टूबर 2023 में दर्ज की गई है.”
युधि प्रमोनो ने सोमवार को राज्य मीडिया के हवाले से कहा, “2022 और आज के बीच मृत्यु दर कम रही है और अधिकतर संक्रमण यौन संपर्क के माध्यम से हुआ है.”
पिछले सप्ताह, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मध्य अफ्रीका में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषणा का ऐलान किया.
–
एफएम/केआर