मुंबई, 23 नवंबर . महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की हार को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई की प्रतिक्रिया सामने आयी है.
उन्होंने कहा कि जो आंकड़े सामने आया है, ऐसी हमें उम्मीद नहीं थी. हम यह मानकर चल रहे रहे थे कि करीबी अंतर से हम सरकार बना लेंगे. थोड़े बहुत फर्क से महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार बनने की उम्मीद थी, लेकिन हम चुनाव जीतने में असफल रहे है. अगर हम हार गए हैं तो हम इसे स्वीकार करेंगे लेकिन हमें हार के कारण का विश्लेषण करना होगा.
उन्होंने आगे कहा कि मैं कई सालों से राजनीति में हूं लेकिन इस चुनाव में जिस हिसाब से पैसे की बारिश हुआ वो कभी नहीं हुई. जिस हिसाब से राज्य की तिजोरी खाली की गई, ये बहुत ही गलत बात है. विधायकों को जिस तरीके से पैसा दिया गया और प्रदेश में भ्रष्टाचार किया गया, ये काफी शर्मनाक बात है. मैं जानना चाहता हूं कि इतना पैसा कहां से आया है.
वहीं, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रदेश की जनता ने हमें अभूतपूर्व जीत दी है. देश और प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. उनके दिए नारे ‘एक हैं तो सुरक्षित हैं’ के अनुरूप हम सभी वर्गों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर हमें वोट दिया. यह महायुति, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार और रामदास अठावले की जीत है, यह एकता की जीत है. विपक्ष की ओर से धर्म के आधार पर मतदाताओं के ध्रुवीकरण के प्रयासों को जनता ने नाकाम कर दिया.
–
एकेएस/एएस