New Delhi, 24 सितंबर . भोजपुरी फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मोनालिसा का जादू social media पर लगातार देखने को मिलता रहता है. एक्ट्रेस जो कुछ पोस्ट करती हैं, वो आते ही social media पर छा जाता है.
एक्ट्रेस के दीवाने उनके बोल्ड लुक्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
अब एक्ट्रेस ने अपने पर्पल लुक से फैंस के दिलों की धड़कन को कुछ देर के लिए ही सही, लेकिन रोक दिया है. मोनालिसा ने अपना social media अपडेट किया है, जिसमें वो पर्पल ड्रेस में दिख रही हैं.
एक्ट्रेस ने स्किनी और शाइनी कपड़े वाली पर्पल ड्रेस पहनी है, जिसके साथ पोनी बनाकर एक्ट्रेस ने राउंड शेप के ईयररिंग पहने हैं.
अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए मोनालिसा ने मिनिमल मेकअप किया है. एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक इतना अट्रैक्टिव है कि कोई भी उसका दीवाना हो जाए. एक्ट्रेस ने पोज देने के मामले में भी Bollywood डीवास को पीछे छोड़ दिया है. एक्ट्रेस कभी सोफे पर तो कभी दरवाजे पर सिजलिंग पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, पर्पल लव.
फैंस भी मोनालिसा के लुक के दीवाने हो गए हैं. एक यूजर ने तारीफ कर लिखा, आप इस उम्र में भी बहुत-बहुत सुंदर हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, हाय… कौन ऐसे लुक पर अपना दिल नहीं हारना चाहता.
बता दें कि मोनालिसा फिलहाल देश के अलग-अलग राज्यों में इवेंट्स कर रही हैं. उनका अभी कोई सीरियल पाइपलाइन में नहीं है. एक्ट्रेस का पूरा फोकस फेस्टिवल इवेंट्स है और बाकी social media पर अपनी अदाओं से ही अपनी मौजूदगी का अहसास करा देती हैं.
एक्ट्रेस को social media पर 5.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
मोनालिसा को कई सुपरनैचुरल शो में देखा गया है, जिसमें ‘नजर’, ‘नजर-2’, ‘श्मशान चंपा’, ‘नमक इश्क का’, ‘बेकाबू’ और ‘जादू तेरी नजर’ शामिल हैं. एक्ट्रेस ‘रात्रि के यात्री’ नाम की फिल्म में भी नजर आई थीं.
–
पूजा/एबीएम