नेहा कक्कड़ के गाने ‘काला चश्मे’ पर मोनालिसा ने किया डांस, वीडियो वायरल

मुंबई, 1 मई . भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मोनालिसा इंटरनेट की भी क्वीन हैं. वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इस कड़ी में उनका एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में मोनालिसा पिंक प्रिंटेड कुर्ती में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है. वीडियो जैसे ही शुरू होता है, वह मेकअप करती नजर आती हैं और फिर नेहा कक्कड़ के गाने ‘काला चश्मा’ पर डांस करना शुरू कर देती हैं. उनका यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के गाने ‘कांटा लगा’ पर डांस वीडियो शेयर किया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो मोनालिसा इन दिनों सुपरनैचुरल शो ‘श्मशान चंपा’ में मोहिनी का किरदार निभा रही हैं. ‘श्मशान चंपा’ टेलीविजन की पसंदीदा ‘डायन’ मोनालिसा को उनके सबसे पसंदीदा अवतार में वापस लाता है, जिससे प्रशंसकों में उत्साह देखा जा सकता है.

यह शो शेमारू उमंग पर प्रसारित होता है.

उल्लेखनीय है कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. उन्होंने भोजपुरी फिल्म हो या टीवी इंडस्ट्री, सभी में तहलका मचाया हुआ है. उन्होंने टीवी सीरियल ‘नजर’ में ‘डायन’ का किरदार निभाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इसके अलावा, उन्होंने ‘नमक इश्क का’, ‘बेकाबू’, ‘लाल बनारसी’, ‘आखिरी दास्तान’ जैसे शोज में भी काम किया.

उन्होंने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ से भी पॉपुलैरिटी हासिल की, जिसमें मनवीर गुर्जर विनर रहे. वह ‘बंटी और बबली’, ‘ब्लैकमेल’, ‘मनी है तो हनी है’, ‘काफिला’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

पीके/