केरला ब्लास्टर्स के किले को भेदने उतरेंगे मोहन बागान सुपर जायंट

कोच्चि, 12 मार्च मोहन बागान सुपर जायंट इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2023-24 में केरला ब्लास्टर्स के मजबूत किले को भेदकर अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखने की कोशिश करेंगे, जब मैरिनर्स बुधवार, शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार) कोच्चि स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मेजबान केरला ब्लास्टर्स एफसी का सामना करेंगे.

कोलकाता डर्बी में 3-1 की जीत ने मैरिनर्स को पहले स्थान पर पहुंचा दिया, लेकिन उनके (17 मैच) दूसरे स्थान पर मौजूद मुम्बई सिटी एफसी (18 मैच) के बराबर 36 अंक हैं.

केरला ब्लास्टर्स एफसी पिछले पांच मैचों में चार हार के कारण तालिका में नीचे लुढ़क गए हैं, इस समय 17 मैचों में 29 अंक लेकर पांचवें स्थान पर हैं. जीत से उनके 18 में 32 अंक हो जाएंगे और फिर भी वे मैरिनर्स और मुम्बई सिटी एफसी से चार अंक पीछे रहेंगे.

हालांकि, कोच्चि में ब्लास्टर्स के गढ़ को तोड़ना आसान नहीं है, क्योंकि पिछले महीने यहां एफसी गोवा से दो गोल से पिछड़ने के बाद वे 4-2 से जीते थे. मैरिनर्स शानदार फॉर्म में हैं और एंटोनियो लोपेज हबास की देखरेख में अपराजित हैं, लेकिन, केरला ब्लास्टर्स एफसी को उनके घर में हराना कोई आसान काम नहीं होगा.

क्या है दांव पर

केरला ब्लास्टर्स एफसी: ब्लास्टर्स एफसी अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन पर है, क्योंकि उन्होंने कोच्चि स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले पिछले नौ मैचों में से प्रत्येक में कम से कम एक गोल किया है, जिनमें छह जीत, दो ड्रा और एक हार शामिल है.

हालांकि, हाल ही में उनकी टीम की कुछ कमियां खुलकर सामने आई हैं. उदाहरण के लिए, एड्रियन लुना और क्वामे पेप्राह पर वे अत्यधिक निर्भर थे. लिहाजा, दिमित्रियोस डायमंटाकोस के फॉर्म के बावजूद उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है.

मोहन बागान सुपर जायंट:मोहन बागान ने अपने सात मैचों से चल रहे अपराजित क्रम के दौरान पांच जीत हासिल की है और दो ड्रा खेले हैं. यह सिलसिला लगातार तीन हार के बाद शुरू हुआ था, लेकिन पिछली बार मैरिनर्स फरवरी-दिसंबर 2023 के बीच 13 मैचों तक अपराजित रहे थे.

मैरिनर्स के 17 मैचों में 11 जीत, तीन ड्रा और तीन हार से 36 अंक हैं, जो कि आईएसएल में खेले गए इतने मुकाबलों के बाद उनकी संयुक्त सर्वोच्च अंक संख्या (2020-21 के बाद) हैं. उनकी ये 11 जीतें इतने ही मुकाबलों के बाद मिली सबसे अधिक जीत भी हैं.

आरआर/