करनाल, 14 फरवरी . हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने नगर निकाय चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया है.
मोहनलाल बडोली ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार है. दिल्ली में “डबल इंजन की सरकार” बनने के बाद अब हरियाणा में “ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार” बनने जा रही है. लोगों का मन है कि हरियाणा में “ट्रिपल इंजन की सरकार” बननी चाहिए. जल्द ही नगर निकाय चुनाव के टिकटों की घोषणा होगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि वह भी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी. दूसरे दल भी सिंबल पर लड़ने वाले हैं. ऐसे में भाजपा ने भी अपनी चुनावी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है और हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे.
मंत्री अनिल विज को ‘कारण बताओ नोटिस’ पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह वरिष्ठ नेता हैं. उनके कोई कड़े तेवर नहीं हैं. वह पार्टी की रीति-नीति पर चलने वाले नेता हैं. जहां तक नोटिस की बात है, “हमें मीडिया में उस संदर्भ में कुछ नहीं कहना है”.
इससे पहले हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से सांसद कुमारी शैलजा ने कहा था कि नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी पूरी है. हमारे कार्यकर्ता मेहनत करके पार्टी को जीत दिलाएंगे. हम जनता के बीच अपनी कार्यक्रम और नीतियों को लेकर जाएंगे. हमें उम्मीद है कि जनता कांग्रेस पार्टी को सेवा करने का अवसर जरूर देगी. पार्टी निगम और परिषद का चुनाव सिंबल पर लड़ेगी और अच्छे उम्मीदवार उतारे जाएंगे.
बीते दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा था कि भाजपा की प्राथमिकता है कि हरियाणा के सभी नगरीय क्षेत्रों में उसके उम्मीदवार जीत दर्ज करें. ऐसे में इस चुनाव में पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी.
–
एकेएस/एकेजे