Bhopal , 15 अगस्त . स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले की प्राचीर से “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” और “जीएसटी रिफॉर्म” लाने की दो बड़ी घोषणाओं के लिए मध्य प्रदेश के Chief Minister मोहन यादव ने आभार व्यक्त किया है. साथ ही कहा है कि प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार मिशन मोड में काम करेगी.
Chief Minister यादव ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विरासतों के संरक्षण के साथ देश के विकास का संकल्प लिया है. उन्होंने अपने संभाषण में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का उल्लेख किया.
Chief Minister यादव ने Friday को जारी संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं को भरपूर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए “प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना” के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का एक संकल्प प्रकट किया है. इस योजना में 3.50 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है.
Chief Minister यादव ने कहा कि युवाओं के कल्याण के साथ ही विकसित भारत का लक्ष्य पाने की संकल्पना सराहनीय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि हम सभी परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे, न किसी के सामने झुकेंगे और न ही रुकेंगे. सरकार अपने नियम-परंपराओं में गुलामी का कोई अंश नहीं रहने देगी, यह प्रधानमंत्री मोदी का एक बड़ा संकल्प है.
Chief Minister यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दीपावली तक देश में जीएसटी रिफॉर्म लाने की मंशा प्रकट की है. यह देश के विकास में एक बड़ा कदम है. इससे आमजन के लिए जरूरी सभी प्रकार की रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों पर भी बड़ा असर पड़ेगा. बाजार में वस्तुएं सस्ती होंगी और भारत एक सशक्त योजना के साथ आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा.
Chief Minister यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कई प्रकार से भारत का मान बढ़ाया है. देश को विरासत से विकास का वैल्यूएबल विजन दिया है. हमारी सरकार निश्चित रूप से प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने के लिए मिशन की तरह कार्य करेगी और मध्यप्रदेश को तेज गति से विकास के पथ पर अग्रसर रखेगी. Chief Minister ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की भावनाओं के अनुरूप अपने भाव व्यक्त किए हैं.
–
एसएनपी/एएस