सतना 26 जुलाई . मध्य प्रदेश के Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों को वर्ष 2028 तक तीन हजार रुपए प्रतिमाह उपलब्ध कराए जाएंगे. वर्तमान में इस योजना में 1250 रुपए प्रतिमाह मिल रहे हैं.
सतना जिले के सिंहपुर में मातृशक्ति उत्सव के अंतर्गत आयोजित महिला सम्मेलन में Chief Minister यादव ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं की आर्थिक प्रगति के साथ सामाजिक समरसता और सभी की अधिकार सम्पन्नता के लिए सामाजिक रचना के ताने-बाने में सभी स्तर पर आवश्यक योगदान दे रही है. इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप किसान, युवा, गरीब कल्याण और महिला सशक्तीकरण के लिए विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम संचालित हैं.
बहन-बेटियों के लिए प्रदेश में लाड़ली बहना योजना’’ आरंभ की गई. सावन के महीने में लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए के साथ 250 रुपए अतिरिक्त रूप से आने वाले हैं. यह बहन-बेटियों के प्रति हमारी सरकार का आदर और स्नेह है. Chief Minister यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों को जारी की जाने वाली राशि में चरणबद्ध रूप से वृद्धि होगी और वर्ष 2028 तक बहनों को तीन हजार रुपए प्रतिमाह उपलब्ध कराए जाएंगे. योजना के अंतर्गत महिला सशक्तीकरण और उनके कल्याण के लिए 1500 करोड़ रुपए से अधिक प्रतिमाह अंतरित किए जा रहे हैं. दीपावली के बाद आने वाली भाईदूज तक State government सभी लाड़ली बहनों को 1250 रुपए से बढ़ाकर हर माह 1500 रुपए सहायता राशि देगी.
महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों का हवाला देते हुए Chief Minister यादव ने कहा, “बहन-बेटियों के सशक्तीकरण के लिए स्व-सहायता समूहों का संचालन, नौकरियों और स्थानीय व नगरीय निकायों और पंचायतों में आरक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी Lok Sabha और विधानसभा में बहनों का 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है.”
उन्होने आगे कहा, “माताओं-बहनों के कल्याण के लिए ही सभी परिवारों को पक्के मकान, घर-घर गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. दीदीयां लखपति बनकर प्रगति कर रही हैं, बेटियों के लिए शिक्षा की उचित व्यवस्था है, उन्हें साइकिलें उपलब्ध कराने के साथ-साथ परीक्षा में अच्छा परिणाम लाने पर प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप उपलब्ध कराए जा रहे हैं. डॉक्टर-इंजीनियर बनने के लिए भी आवश्यक हरसंभव सहायता बेटियों को उपलब्ध है. उद्योगों में काम करने वाली बहनों के लिए भी State government विशेष सहायता प्रदान कर रही है.
राज्य में श्रीराम वन गमन पथ को लेकर किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए Chief Minister यादव ने कहा कि State government श्रीराम वन गमन पथ का निर्माण करा रही है. साथ ही भगवान श्रीकृष्ण ने जहां-जहां लीलाएं की हैं, वे स्थल तीर्थ के रूप में विकसित किए जाएंगे. किसानों की आय में वृद्धि के लिए गौ पालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है, इससे दुग्ध उत्पादन में वृद्धि से परिवार के सभी सदस्यों को पर्याप्त पोषण भी उपलब्ध हो सकेगा.
Chief Minister यादव ने मातृ शक्ति उत्सव कार्यक्रम में 93 करोड़ से अधिक राशि के 232 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया. इन विकास कार्यों में 44 करोड़ 7 लाख की लागत के 135 कार्यों का लोकार्पण और 49 करोड़ 11 लाख की लागत के 97 कार्यों का भूमि-पूजन शामिल है. इस कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
–
एसएनपी/एएस