मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीद 2,600 रुपए प्रति क्विंटल के मान से होगी : मोहन यादव

सागर, 28 फरवरी . मध्य प्रदेश के सागर जिले के गढाकोटा में आयोजित तीन दिवसीय ‘रहस मेला’ के किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि किसानों से सरकार 2,600 रुपए प्रति क्विंटल के मान से गेहूं खरीदेगी. अगले साल यह 2,700 रुपये प्रति क्विंटल की जाएगी.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमा पर जवान और खेत पर किसान को सम्मान देने का कार्य कर रहे हैं. किसान की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है. अगले कुछ वर्षों में बुंदेलखंड की जमीन सिंचित होगी. कोई भी किसान अपनी एक इंच जमीन भी न बेचे, उन्हें उनकी जमीन का पूरा लाभ मिलेगा और उनकी कृषि समृद्ध होगी.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार बहनों को सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य कर रही है. जहां सरकार बहनों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है, वहीं नौ बार से अजेय विधायक गोपाल भार्गव ने 21,000 से अधिक बेटियों की शादी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस वर्ष किसानों से गेहूं 2,600 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेगी और अगले वर्ष यह बढ़ाकर 2,700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने का वादा करता हूं. इसी प्रकार चावल पर दो हजार रुपए प्रति हेक्टेयर बोनस दिया जाएगा. दूध का उत्पादन करने वालों को भी बोनस प्रदान किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ो योजना के अंतर्गत केन बेतवा-लिंक परियोजना के माध्यम से बुंदेलखंड को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है. अब शीघ्र ही बुंदेलखंड की सुनार नदी को नर्मदा से जोड़ने का कार्य किया जाएगा. इसी प्रकार महाराष्ट्र सरकार से मिलकर भी नदी जोड़ो अभियान प्रारंभ किया जाएगा.

स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि यह रहस मेला 220 वर्ष पुराना है. 1990 में तत्कालीन मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा ने कहा था कि इस मेले को और आगे बढ़ाएं. हमने उन्हें मेले का पूरा इतिहास बताया और उन्होंने मेले को और समृद्ध बनाने के लिए निर्देशित किया था.

एसएनपी/एबीएम