![]()
उज्जैन, 12 जुलाई . Madhya Pradesh Government की लाड़ली बहना योजना के तहत Saturday को सिंगल क्लिक से एक करोड़ 27 लाख महिलाओं के खातों में Chief Minister मोहन यादव ने राशि भेजी.
उज्जैन की नलवा ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में Chief Minister मोहन यादव ने प्रदेश की 1.27 करोड़ लाडली बहनों को 26वीं किश्त के रूप में 1543.16 करोड़ रुपए की सहायता राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की. 30 लाख से अधिक बहनों को Prime Minister उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 46.34 करोड़ रुपए की सब्सिडी राशि तथा 56.74 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 340 करोड़ रुपए की पेंशन राशि भी उनके बैंक खातों में अंतरित की.
Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि राखी भाई-बहन के परस्पर स्नेह का बंधन है. यह अनंतकाल से चला आ रहा अटूट बंधन है. राखी आई है, तो भाई का बहन को शगुन देना लाजिमी है. राखी 9 अगस्त को है. इसलिए राखी से पहले हमारी Government सभी लाड़ली बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि शगुन के रूप में देगी. अगस्त माह में प्रत्येक लाड़ली बहन को 1500 रुपए मिलेंगे. हम यही नहीं रुकेंगे, बल्कि प्रदेश की हर लाड़ली बहन को पक्का मकान भी बनाकर देंगे.
Chief Minister यादव ने कहा कि प्रदेश की सभी बहनें हमारा मान हैं, अभिमान हैं. इनके मान-सम्मान और कल्याण के लिए हम कोई कसर नहीं रखेंगे. दीपावली के बाद आने वाली भाईदूज तक राज्य Government सभी लाड़ली बहनों को 1250 रुपए से बढ़ाकर हर माह 1500 रूपए सहायता राशि देगी. Chief Minister यादव ने राज्य Government का संकल्प दोहराते हुए कहा कि लाड़ली बहनों को दी जा रही यह सहायता राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह कर दी जाएगी.
इस अवसर Chief Minister यादव ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना, Prime Minister मातृवंदन योजना एवं Prime Minister उज्जवला योजना में हितग्राहियों को मंच से हितलाभ भी वितरित किए. Chief Minister डॉ. यादव ने दीप प्रज्जवलन एवं कन्या-पूजन के साथ राज्यस्तरीय राशि अंतरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. साथ ही लाड़ली बहनों का पुष्पवर्षा के साथ अभिवादन किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित माता-बहनों ने पवित्र श्रावण मास में Chief Minister यादव को राखी बांधी. बहनों की ओर से Chief Minister को एक विशाल राखी भी भेंट की गई.
–
एसएनपी/डीएससी