उज्जैन, 21 जनवरी . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि राज्य की नीति है कि धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी हो और सरकार धीरे-धीरे उस दिशा में बढ़ रही है.
राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को अपने गृह जिले उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने अमर शहीद जवान हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. यह कार्यक्रम शहर की सिंधी कॉलोनी में आयोजित किया गया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि वीर बलिदानी हेमू कालानी की मातृभूमि के प्रति समर्पण, वीरता एवं पराक्रम की कहानियां युगों-युगों तक हम सभी को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करती रहेंगी.
राज्य के धार्मिक स्थलों पर सरकार शराबबंदी करने जा रही है और इस दिशा में चल रही कोशिशों पर मुख्यमंत्री मोहन यादव पहले भी अपनी राय जाहिर कर चुके हैं.
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य की नीति है कि धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी हो और हम धीरे-धीरे उस दिशा में बढ़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने शहर के एक परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की. इस परिवार को आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ था.
राज्य सरकार की अगली कैबिनेट बैठक भोपाल से बाहर महेश्वर में 24 जनवरी को होने वाली है. यह स्थान रानी अहिल्याबाई से जुड़ा हुआ है और उनकी 300वीं जयंती मनाई जा रही है. राज्य में भोपाल के बाहर यह दूसरी कैबिनेट बैठक है. इससे पहले जबलपुर में एक कैबिनेट बैठक हुई थी. संभावना जताई जा रही है कि महेश्वर में होने वाली कैबिनेट बैठक में धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी का फैसला हो सकता है.
–
एसएनपी/एबीएम