Bhopal , 20 सितंबर . कांग्रेस की Madhya Pradesh इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य की मोहन यादव Government पर जनता से किए गए वादे पूरे न करने का आरोप लगाया है. साथ ही वोट की चोरी का आरोप भी लगाया है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने Saturday को कहा कि प्रदेश के Chief Minister मोहन यादव हैं, पर उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया, चाहे वह किसान का हो, कर्मचारियों का हो, बहनों का हो या युवाओं का हो या आम जन का हो. हर मामले में यह Government पूरी तरह फेल रही हैं.
राज्य Government में बढ़ते भ्रष्टाचार और कमीशनबाजी का आरोप लगाते हुए पटवारी ने कहा कि मोहन यादव का एक ही मिशन है: कैसे मिले 50 प्रतिशत कमीशन. इस मामले को उठाना कांग्रेस की जवाबदारी है और हमें जनता की बात करते हुए उसके साथ खड़ा होना पड़ेगा. राज्य की मोहन यादव Government को दो साल पूरे होने को हैं.
पटवारी ने राज्य Government को जनता के साथ-साथ अपनी भी Government बताया. उन्होंने Chief Minister को तीन और साल के कार्यकाल के लिए बधाई दी और उनके शासन में सहयोग करने की बात कही. साथ ही, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि दोनों हाथों से हो रहे भ्रष्टाचार को वे मूकदर्शक बनकर नहीं देखेंगे.
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने वोट चोरी के मुद्दे पर कहा कि पूरा देश वोट चोरी को लेकर चिंतित है. राहुल गांधी ने देश को नया नैरेटिव दिया है, जो लोकतंत्र को अमर बनाने का है और वोट की रक्षा करने और अपने मौलिक अधिकार की रक्षा का है. हम आमजन को जगाने का अपना काम कर रहे हैं. हर जिले का दौरा कर रहे हैं. Madhya Pradesh के सारे नेता एकजुट होकर जनजागरण कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.
बीते दिनों कटनी के बड़वारा विधानसभा में विधायक के Chief Minister को भरे मंच में सोने की अंगूठी पहनाने के मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि Chief Minister को सिर्फ सोना ही चाहिए, इधर बिस्तर पर सोना है, उधर अलग से सोना चाहिए. यही है हमारे Chief Minister के अंदर एक अलग सा हुनर है.
–
एसएनपी/एएस